Bihar: राज्य में अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, बंद, धार्मिक स्थलों पर भी पाबंदी

Follow न्यूज्ड On  

पटना। बिहार (Bihar Corona) में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार अब कठोर फैसला लेना प्रारंभ कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि राज्य में दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे।

इसके अलावे स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में राज्यपाल महोदय के स्तर से आठ-दस दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। इसके लिए राज्यपाल से बात की गई है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा, “जांच में बढ़ोतरी, टीकाकरण का काम जारी है। अब लगभग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना कि बढ़ते संक्रमण पर बातचीत हुई। कोरोना वैक्सीनेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों में यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना जांच में तेजी लाई जाए और कम से कम एक लाख लोगों का प्रतिदिन जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

उन्होंने कहा कि चार दिन के बाद फिर से स्थिति की समीक्षा जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने से परहेज किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर बैठक में चर्चा की गई, लेकिन उसकी जरूरत अभी महसूस नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अभी सात बजे तक ही दुकान, प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लिया गया है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी दुकानों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। रेस्तरां, ढाबा और होटल को इसमें छूट दी गई है हालांकि उन्हें केवल 25 प्रतिशत ही बैठने की क्षमता का ही इस्तेमाल करना होगा। सिनेमा हॉल, सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। सभी दुकानों, प्रतिष्ठान में मास्क लगाना और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को भी आमजनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022