बिहार: ‘टॉपर’ सनी लियोन मामले पर PHED मंत्री बोले- रिजल्ट तो जारी ही नहीं हुए

Follow न्यूज्ड On  

बिहार हमेशा ही परीक्षा को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर के परिणाम में सनी लियोन का नाम आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अभी परीक्षा परिणाम प्रकाशित ही नहीं किए गए हैं। जेई के पदों के लिए जारी वैकेंसी में जिन 17000 लोगों ने आवेदन किया है, अभी सिर्फ उन नामों की लिस्ट जारी हुई है। ये सूची इसलिए जारी की गयी है ताकि किसी भी तरह की समस्या पर आवेदनकर्ता जानकारी ले सकें।

मंत्री ने आगे कहा कि ये नियुक्तियां हैं ही नहीं। रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की जाएगी। जहां आवेदकों को अपने रिजल्ट दिखाने होंगे। संभावना है कि कुछ लोगों ने फर्जी नामों के साथ फॉर्म भरा हो। जब वे मार्कशीट लेकर वेरिफिकेशन कराने आऐंगे, तब मामला सुलझ जाएगा। मंत्री की के इस बयान पर सवाल यह उठता है कि अगर रिजल्ट जारी ही नहीं हुए तो फिर मेरिट लिस्ट में आवेदकों के नाम के आगे प्रतिशत नंबर किस संदर्भ में जारी किए गए थे।

क्या है मामला?

बता दें कि बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। हाल ही में विभाग ने इसका मेरिट लिस्ट जारी किया है। इसमें सनी लियोनी ने 98.50 फीसदी अंक हासिल टॉप किया है। परीक्षा में बैठी सनी लियोनी के पिता का नाम लियोना लियोनी है और उनकी एप्लिकेशन आईडी जेईसी/0031211 है।

विभाग की ओर से जारी लिस्ट में सनी लियोनी नाम की उम्मीदवार के टॉप करने का रिजल्ट सामने आया था, जिसके बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म है। विपक्ष इस मामले को भुनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहा। तेजस्वी से लेकर खुद अभिनेत्री सनी लियोनी भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर ये ख़बर वायरल होने के बाद सनी लियोनी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है,”हाहा, मैं बेहद ख़ुश हूं कि दूसरी सनी ने इतना अच्छा स्कोर किया है!”

तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश पर निशाना

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार की कार्यशैली के चलते सनी लियोन ने बिहार में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा टॉप की। नीतीश जी ने बिना परीक्षा ‘डिग्री दिखाओ,टीचर बनो की नीति अपनाकर शिक्षा का बंटाधार किया। अब वही सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के आधार पर इंजीनियर नियुक्ति कर रहे हैं।


बिहार में ‘जूनियर इंजीनियर’ बनेंगी सनी लियोन, मेरिट लिस्ट में किया टॉप!

बिहार : 17 आईएएस, 30 आईपीएस का तबादला, कई जिलों में नए SP

बिहार में बदल जाएंगे कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के पते!

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022