बिहार: तेजप्रताप ने खुद को बताया दूसरा लालू, राजद प्रत्याशी को बताया तिलकुट चोर

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव के बीच लालू यादव के बड़े बेटे एक अलग ही रंग में दिख रहे हैं। हम बात करे हैं तेज प्रताप यादव की। इस पूरे चुनाव अभियान में तेज प्रताप बागी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शिवहर और जहानाबाद में गठबंधन के इतर इन्होंने अपने उम्मीदवार उतारकर तेजस्वी के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। बाद में शिवहर के उम्मीदवार का नामांकन तकनीकी वजहों से रद्द हो गया मगर जहानाबाद के अपने प्रत्याशी के लिए वो जमकर प्रचार कर रहे हैं।

लालू-राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार का कर रहे हैं प्रचार

गौरतलब है कि तेजप्रताप महागठबंधन के मुख्य चुनाव अभियान में रहने के बजाए सीमित प्रचार अभियान ही कर रहे हैं। जहानाबाद में गुरुवार को लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर मैंने इन्हें उम्मीदवार बनाया है, आपलोग इन्हें जीताएं। वे जहानाबाद में लगातार सभा कर अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश यादव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।

राजद प्रत्याशी को बताया तिलकुट चोर

सभा में तेज प्रताप ने कहा कि वे बिहार के दूसरे लालू यादव है। उन्होंने कहा कि मैंने एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया है, जो जहानाबाद का विकास करेगा। वहीं, उन्होंने राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे? सुरेंद्र यादव गया के बेलागंज से वर्तमान में राजद के विधायक भी हैं।

गौरतलब है कि राजद विधायक सुरेंद्र यादव का साल 2014 में गया के श्री राम तिलकुट भंडार में विवाद हो गया था और दुकानदार ने विधायक पर खौलता तेल फेंक दिया था। राजद विधायक वहां मिठाई खरीदने गए थे। इस घटना की उस वक्त काफी चर्चा हुई थी।

राजद ने बार-बार हारने वाले को बनाया प्रत्यशी

तेज प्रताप ने राजद प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद ने यहां वैसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है जो लगातार चुनाव हारते रहे हैं। उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार समाज में नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

तेजस्वी पर तंज, दो-चार सभा करने में ही लोग लरूआ जाते हैं

तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में बड़े भाई तेजस्वी पर भी निशाना साधा। बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तेज प्रताप ने कहा कि लालू जी तो एक दिन में 10 से 12 सभाएं करते थे लेकिन बहुत से लोग दो चार सभा करके ही लरूआ जाते हैं। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार अभियान के बीच अस्वस्थ्य रहने के कारण कुछ रैलियों को रद्द करना पड़ा था


This post was last modified on May 3, 2019 1:16 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022