बिहार: महंगे प्याज पर अब चोरों की नजर, ट्रक से उड़ाया 8 लाख का प्याज

Follow न्यूज्ड On  

देशभर में महंगा होने के बाद प्याज अब चोरों के निशाने पर आ गया है। जी हां, चोर अब प्याज की भी चोरी करने लगे हैं। प्याज चोरी का यह अनोखा मामला बिहार में सामने आया है। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू में चोरों ने एक प्याज गोदाम का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख के प्याज चुरा लिए।

घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले की है जहां से शनिवार की रात एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 1.83 लाख रुपये नकदी समेत करीब 8 लाख के प्याज की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र के कोलहर गांव निवासी प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है।

8 लाख रुपये का 328 बोरा प्याज गायब

व्यवसायी धीरज ने बताया कि प्याज का गोदाम बंद कर वह अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह 8 बजे सोनारू गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि गोदाम के गेट का ताला टूटा है और गोदाम में रखा प्याज का पैकेट बिखरा है। चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब कर दिया। चोरों ने इस दौरान गोदाम के ऊपर बने कमरे से लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद और टीवी भी उड़ा लिया। प्याज गोदाम का इलाका काफी सुनसान होने के कारण चोरों ने लगभग 4 से 5 घंटे तक ट्रक पर प्याज की ढुलाई की।

प्याज कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फतुहा थाना के दारोगा विनोद ठाकुर ने घटना की पुष्टि की और कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

80 रुपए बिक रहा है प्याज

गौरतलब है कि प्याज की कीमतों में इन दिनों लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में प्याज की खुदरा कीमत जहां 60 से 80 रुपए प्रति किलो है वहीं थोक में प्याज 50 रुपए के पार जा पहुंचा है। वहीं प्याज के कारोबारी इसकी कीमतों में और इजाफा होने की बात कह रहे हैं।


देशभर में 70-80 रुपये किलो बिक रहा प्याज, सरकार उठा सकती है ये कदम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022