बिहार: महंगे प्याज पर अब चोरों की नजर, ट्रक से उड़ाया 8 लाख का प्याज

  • Follow Newsd Hindi On  
प्याज के आसमान छूते दाम को काबू करने की कवायद, तुर्की से आएगा 11000 टन प्याज

देशभर में महंगा होने के बाद प्याज अब चोरों के निशाने पर आ गया है। जी हां, चोर अब प्याज की भी चोरी करने लगे हैं। प्याज चोरी का यह अनोखा मामला बिहार में सामने आया है। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू में चोरों ने एक प्याज गोदाम का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख के प्याज चुरा लिए।

घटना फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू मोहल्ले की है जहां से शनिवार की रात एक बंद गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 1.83 लाख रुपये नकदी समेत करीब 8 लाख के प्याज की चोरी कर ली। थाना क्षेत्र के कोलहर गांव निवासी प्याज व्यवसायी धीरज कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है।


8 लाख रुपये का 328 बोरा प्याज गायब

व्यवसायी धीरज ने बताया कि प्याज का गोदाम बंद कर वह अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह 8 बजे सोनारू गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि गोदाम के गेट का ताला टूटा है और गोदाम में रखा प्याज का पैकेट बिखरा है। चोरों ने 328 बोरा प्याज गायब कर दिया। चोरों ने इस दौरान गोदाम के ऊपर बने कमरे से लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद और टीवी भी उड़ा लिया। प्याज गोदाम का इलाका काफी सुनसान होने के कारण चोरों ने लगभग 4 से 5 घंटे तक ट्रक पर प्याज की ढुलाई की।

प्याज कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फतुहा थाना के दारोगा विनोद ठाकुर ने घटना की पुष्टि की और कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

80 रुपए बिक रहा है प्याज

गौरतलब है कि प्याज की कीमतों में इन दिनों लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में प्याज की खुदरा कीमत जहां 60 से 80 रुपए प्रति किलो है वहीं थोक में प्याज 50 रुपए के पार जा पहुंचा है। वहीं प्याज के कारोबारी इसकी कीमतों में और इजाफा होने की बात कह रहे हैं।



देशभर में 70-80 रुपये किलो बिक रहा प्याज, सरकार उठा सकती है ये कदम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)