Sir Syed Ahmad Khan: 19वीं शताब्दी में आधुनिक शिक्षा के महत्व को समझने वाले सर सैयद अहमद खान, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Follow न्यूज्ड On  

Sir Syed Ahmad Khan: महान शिक्षाविद, समाजसुधारक और आधुनिक शिक्षा के बड़े पैरोकार सर सैयद अहमद खान की आज जन्मतिथि है। सर सैयद अहमद खान का जन्म दिल्ली में हुआ है। उन्हें भारतीय समाज में खासतौर से भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच आधुनिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए याद किया जाता है। 19वीं शताब्दी में सर सैयद अहमद खान यह बात अच्छी तरह जान चुके थे कि अंग्रजी दासता में जकड़े भारतीय समाज में सशक्तीकरण केवल ज्ञान, जागरूकता, उच्च चरित्र, अच्छी संस्कृति और सामाजिक पहचान से ही आ सकती है, और वो जिन्दगी भर इसके लिए प्रयासरत रहे।

सर सैयद अहमद खान से जुड़ी खास बातें

–  सर सैयद अहमद खान का जन्म दिल्ली के एक समृद्ध व प्रतिष्ठित परिवार में 17 अक्टूबर, 1817 को हुआ था। इनके पिता का नाम मीर मुत्तकी तथा माता का नाम मीर अजिज-उन-निशा बेगम था।

–  सर सैयद अहमद खान पहले मुगल दरबार में नौकरी करते थे। बाद में मुगल दरबार छोड़कर वह अंग्रेजों की नौकरी करने लगे। विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे सन 1876 में बनारस के स्माल काजकोर्ट के जज पद से सेवानिवृत हुए। अंग्रेजों ने इनकी सेवा व निष्ठा को देखते हुए इन्हें ‘सर’ की उपाधि से विभूषित किया था।

–  सर सैयद अहमद खान अपने समय के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं में से थे। उनका विचार था कि भारत के मुसलमानों को ब्रिटिश सरकार के प्रति वफ़ादार नहीं रहना चाहिए। इन्होंने सन 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम को पास से देखा था और इस पर एक पुस्तक ‘असबाबे बगावते हिन्द’ (भारतीय विद्रोह के कारण) लिखकर यह बताया की इस विद्रोह के कारण क्या थे।

–  1857 के गदर के असफल हो जाने के बाद सर सैयद अहमद खान ने अपना पूरा ध्यान मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए लगाया। उन्हें मुस्लिमों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की शुरुआत की।

–  अपने काम के लिए उन्‍हें सबसे सही माध्‍यम शिक्षा लगी और इसीलिए उन्‍होंने मुस्‍लिम समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। इसी क्रम में सर सैयद ने 1858 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आधुनिक मदरसे की स्थापना की और 1863 में गाजीपुर में भी एक आधुनिक स्कूल की स्थापना की।

–  1875 में उन्होंने मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की। बाद में यही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कहलाया। सर सैयद अहमद खान इसे कैंब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज़ पर आगे ले जाना चाहते थे पर फिर उन्हें सिर्फ एक कॉलेज से ही संतुष्ट होना पड़ा।

–  सर सैयद अहमद खां का 27 मार्च, 1898 में निधन हो गया।

This post was last modified on October 17, 2019 9:43 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022