BMC sealed Kangana office: BMC ने कंगना का ऑफिस किया सील, न‍ियमों के उल्‍लंघन का लगा आरोप

Follow न्यूज्ड On  

BMC sealed Kangana office: शिवसेना नेता संजय राउत और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब विवाद का रूप ले चुकी है। मुंबई नगर पालिका यानि बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया है। बीएमसी ने यह नोटिस अवैध निर्माण और निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चिपकाया गया है।

बीएमसी ने इस नोटिस में बताया कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दफ्तर में कई अवैध निर्माण किये जा रहे थे इसलिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है। बीएमसी का आरोप है कि कंगना के ऑफिस में गैरकानूनी तरीके से निर्माण का काम चल रहा था। बीएमसी के रिकॉर्ड के अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया है।

ग्राउंड फ्लोर के किचन में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा रूम सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी ढंग से किया गया है और यही वजह है कि निर्माण के काम को रोकने के लिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है।

इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटों में इस निर्माण के अनुमति के दस्तावेज बीएमसी को नहीं सौंपे गए, तो गैरकानूनी रूप से निर्माण किये गए जगहों पर कार्रवाई की जाएगी। कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है।

कंगना ने पिछले दिनों ही कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इस पर संजय राउत ने कहा था कि यदि उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए। जिसके जवाब में राउत पर पलटवार करते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि मुंबई पीओके है क्या।

इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो अहमदाबाद की तुलना मिनी पाकिस्तान से करके देखें।इतना ही नहीं राउत ने कंगना को मुंबई न आने की भी धमकी दी है। इस पर कंगना ने कहा कि वह मुंबई आने वाली हैं जिसे भी उन्हें रोकना है रोककर दिखाए।

This post was last modified on September 8, 2020 12:19 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022