BPSC Pre Exam 2019: बिहार लोक सेवा आयोग करेगा 434 पदों पर भर्तियां, यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Follow न्यूज्ड On  

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सयुंक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Prelims Exam) की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई शुरू होगी और 6 अगस्त तक चलेगी।

इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों के अलग- अलग पदों पर भर्तियां की जाती हैं। इस बार BPSC 434 पदों पर भर्तियां करेगा इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

पदों की कुल संख्या

434 पद

पद के नाम और संख्या

BPSC द्वारा सयुंक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा जिन पदों को भरा जाएगा उनके नाम और संख्या नीचे दिए गए हैं।

  • सीनियर डिप्टी कलेक्टर (30)
  • नियोजन पदाधिकारी (9)
  • बिहार शिक्षा सेवा (72)
  • अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक (5)
  • आपूर्ति निरीक्षक (19)
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (14)
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (20)
  • प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी (18)
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी (1)
  • सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (11)
  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी (46)
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी (110)
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी (11)
  • डीएसपी (62)
  • जिला समादेष्टा (6)

यह भी पढ़ें: UPSSSC Calendar 2019: 28 जुलाई से शुरू होंगी 5709 पदों के लिए भर्ती परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

आवेदन के लिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

उम्र सीमा

आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 से 22 वर्ष (अलग-अलग पदों के लिए) और अधिकतम उम्र 37 (जनरल कैटगरी) 40 वर्ष (ओबीसी और महिला), 42 वर्ष (एससी और एसटी) तय की गई है।

यह भी पढ़ें:  UGC NET 2019 : फाइनल आंसर की जारी, 15 जुलाई को आ सकता है रिजल्ट

आवेदन फीस

इस परीक्षा के लिए जनरल कैटगरी के आवेदक को 600 रुपये देने होंगे, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार BPCS की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी।

बता दें कि संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा (CPE) में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type Questions) होंगे। 150 अंकों की इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी।

This post was last modified on July 10, 2019 2:22 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022