ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग की शुरुआत का ऐलान

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिक्स सीसीआई ने भौगोलिक क्षेत्रों में महिला उद्यमियों और पेशेवरों के लिए एक सक्षम समर्थन प्रणाली बनाने को लेकर ‘ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग’ की शुरुआत की। ब्रिक्स सीसीआई की गवर्निग बॉडी सदस्य शबाना नसीम, बिजनेस एडवाइजरी की डायरेक्टर शर्मिष्ठा घोष व महिला विंग तथा हनी की संयोजक रूबी सिन्हा ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग का नेतृत्व करेंगी।

ब्रिक्स सीसीआई के महानिदेशक डॉ. बीबीएल मधुकर ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हम अपने सलाहकारों और सेवाओं के माध्यम से एक वैश्विक उपस्थिति बनाते हुए उद्यमी महिलाओं और पेशेवरों के लिए अपने विशेष विंग के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं।”

मधुकर ने कहा, “महिलाओं को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने के लिए हमारी कोशिश होगी कि एक सहायक इको-सिस्टम बनाया जाए, जो बदले में रोजगार पैदा करने व अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करेगा।”

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) महिला विंग की शुरुआत की घोषणा करती है, ताकि भौगोलिक क्षेत्रों में महिला उद्यमियों और पेशेवरों के लिए एक सक्षम समर्थन प्रणाली बनाई जा सके।

विश्व स्तर पर महिला उद्यमियों के लिए वन स्टॉप नॉलेज हब ‘शीटवर्क डॉट कॉम’ ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग के लिए ज्ञान का भागीदार होगा। साथ ही देशभर के प्रतिष्ठित महिला पेशेवरों से युक्त एक प्रख्यात सलाहकार बोर्ड भी स्थापित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं, जो विश्व अर्थव्यवस्था में ‘नायक’ के रूप में उभरे हैं। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक मूल संगठन है। यह ब्रिक्स राष्ट्रों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देता है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022