ब्रिस्बेटन टी-20 : बारिश के बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से हारा भारत

Follow न्यूज्ड On  

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पहले बारिश और फिर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को तीन मैचों टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ नहीं करने दिया। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को बारिश से बाधित मैच में भारत को चार रनों से मात दी। भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आस्ट्रेलियाई पारी में 16.1 ओवरों में बारिश आ गई और जब बारिश रुकी तो अंपायरों ने मैच को 17 ओवरों का करने का फैसला किया।

17 ओवरों में मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। अंपायरों ने यहां डकवर्थ लुइस प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए भारत की परेशानी को बढ़ाते हुए उसे 174 रनों का लक्ष्य दिया। अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर भारत लक्ष्य के करीब तो आई, लेकिन चार रन से चूक गई। मेहमान टीम 17 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी।

आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। इन दोनों ने अहम समय और अहम खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। जाम्पा ने विराट कोहली और लोकेश राहुल के विकेट लिए तो वहीं स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (30) और क्रूणाल पांड्या (2) को आउट कर भारत की जीत की संभावनाओं को खत्म कर दिया।

भारत के लिए कार्तिक से पहले शिखर धवन ने 42 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेल टीम को जीत की पटरी पर बनाए रखा था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (7) के रूप में 35 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। दूसरे छोर से धवन तेजी से रन बटोर रहे थे। लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल (13) एक बार फिर विफल रहे। उन्होंने जाम्पा की गेंद पर निकल कर मारने का प्रयास किया और इसी में वह चूक गए। एलेक्स कारे ने उनकी गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की। वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

कोहली (4) 94 के कुल स्कोर पर जाम्पा का दूसरा शिकार बने। धवन ने टीम को 100 के पार पहुंचाया और इसके बाद वह बिली स्टानलेक की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए।

धवन के जाने के बाद लगा की भारत की जीत मुश्किल हो जाएगी, लेकिन कार्तिक ने 13 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से जुझारू पारी खेल मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। स्टोनिस ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: पांड्या और कार्तिक को आउट कर भारत को जीत से महरूम कर दिया।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना किया है और चार छक्के लगाए।

शुरुआती ओवरों में डार्सी शॉर्ट (7) और कप्तान एरॉन फिंच (27) की जोड़ी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाई। खलील अहमद ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट को कुलदीपो के हाथों कैच करा मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

इसके बाद क्रिस लिन (37) ने मैदान पर कदम रखा। लिन ने थोड़ी आक्रामकता से रन बटोरे। फिंच हालांकि आक्रामक नहीं थे और स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। 64 के कुल स्कोर पर कुलदीप ने फिंच को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। 11 रन बाद लिन कुलदीप की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे। लिन ने अपनी पारी में 20 गेंदें खेलीं जिन पर चार छक्के और एक चौका मारा।

यहां से मैक्सवेल और 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले स्टोइनिस ने तेजी से रन बटोरे। 16.1 ओवरों में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 153 रन था।

कुछ देर बाद जब बारिश रुकी तो अंपायरो ने मैच 17 ओवरों तक सीमित कर दिया। पांच गेंदों पर स्टोइनिस और बेन मैक्डोरमेट (नाबाद 2) ने पांच रन और जोड़े। स्टोइनिस ने अपनी नाबाद पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया।

भारत के लिए कुलदीप ने दो विकेट अपने नाम किए। खलील और बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022