बसपा सांसद रितेश पांडेय ने इंग्लैंड की कैथरीना संग रचाई शादी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीर

Follow न्यूज्ड On  

बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडेय (BSP MP Ritesh Pandey) ने इंग्लैंड निवासी कैथरीना (Catharina) के शादी कर ली है। रितेश ने खुद फेसबुक पर तस्वीर डाल कर इस बात की जानकारी दी है। उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि रितेश पांडेय अंबेडकरनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं। रितेश बसपा से ही पहले विधायक भी रह चुके हैं। रितेश के पिता राकेश पांडेय भी अंबेडकरनगर से ही सांसद रह चुके हैं। रितेश के परिवार के मुताबिक शादी की सूचना सही है और यह उनके परिवार के रजामंदी से ही हुई है।

सांसद रितेश ने सोमवार को सुबह कैथरीना के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर कर के सबको हैरान कर दिया। यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘नमस्कार, आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है।

हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवारों के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है। कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं।

हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। आगामी महीनों में परिस्थितियों के अनुसार जैसा निर्णय होगा, आपको उसकी जानकारी हम अवश्य देंगे। मुझे और मेरे परिवार को आपका साथ हमेशा मिलता रहा है और आपकी शुभकामनाएँ हमें आश्वस्त और सबल बनाती रही हैं।

इसी क्रम में कैथरीना और मैं सुंदर और स्वस्थ जीवन के लिए आपकी शुभेच्छा और आशीर्वाद के आकांक्षी हैं।आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य व जीवन की मंगल कामना करता हूँ। अपना और अपनों का ध्यान रखें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022