CAA विरोध: जामिया मिल्लिया में पुलिस कार्रवाई के एक महीने बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘चलो जामिया’

Follow न्यूज्ड On  

जामिया समन्वय समिति (Jamia Coordination Committee) ने बुधवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। 15 दिसंबर, 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले घटनाक्रमों के विरोध में ‘चलो जामिया’ का आह्वान किया गया है। बता दें, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की थी।

इस घटना के एक महीने पूरे होने के बाद  15 जनवरी को कलाकारों व छात्रों के साथ विभिन्न वर्ग के लोगों को इकट्ठा करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए बाकायदा देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों व शिक्षाविदें को आमंत्रित किया गया है ताकि वो एक साथ मिलकर जामिया का समर्थन करें व पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ आवाज को तेज करें। इस दौरान कलाकारों द्वारा नाटक के जरिए पूरी घटना का मंचन किया जाएगा व अपने विरोध को जताने के लिए आर्टिस्ट (Artist) चित्रों का सहारा लेंगे।

बुधवार को यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे कैंपस के गेट सात से शुरू होने वाला है  बताया गया है कि ‘चलो जामिया’ सभी छात्रों और सिविल सोसाइटी के लिए CAA, NRC, NPR के विरोध में खड़े होने के लिए एक आह्वान है। पोस्टर में लिखा गया है- हम नहीं भूलेंगे, हम माफ नहीं करेंगे।

इसे सोशल मीडिया पर काफी साझा किया गया है और सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग ‘चलोजामिया’ (#ChaloJamia) ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स ने 15 दिसंबर, 2019 से जामिया परिसर में पुलिस की कार्रवाई से जुड़े वीडियो और तस्वीर भी साझा किए हैं। इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध पूरे देश में हो रहा है और इसमें शुरू से ही छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसंबर को जब जामिया के छात्र नए संशोधित अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे, दिल्ली पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हिंसा का सहारा लिया था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई छात्र और पुलिस अधिकारी घायल हुए थे। छात्रों ने हालांकि आगजनी के आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि कुछ स्थानीय तत्वों ने उनके विरोध को बाधित किया था और हिंसा में संलिप्त थे।


जामिया की कुलपति ने एमएचआरडी सचिव से मुलाकात की

पुलिस पर FIR की मांग पर जामिया छात्रों का एग्जाम बॉयकॉट का ऐलान, VC ने स्थगित की परीक्षाएं

This post was last modified on January 15, 2020 1:11 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022