CAA विरोध: जामिया मिल्लिया में पुलिस कार्रवाई के एक महीने बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘चलो जामिया’

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA विरोध: 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया में पुलिस कार्रवाई के एक महीने बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'चलो जामिया'

जामिया समन्वय समिति (Jamia Coordination Committee) ने बुधवार को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। 15 दिसंबर, 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले घटनाक्रमों के विरोध में ‘चलो जामिया’ का आह्वान किया गया है। बता दें, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की थी।

इस घटना के एक महीने पूरे होने के बाद  15 जनवरी को कलाकारों व छात्रों के साथ विभिन्न वर्ग के लोगों को इकट्ठा करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए बाकायदा देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों व शिक्षाविदें को आमंत्रित किया गया है ताकि वो एक साथ मिलकर जामिया का समर्थन करें व पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ आवाज को तेज करें। इस दौरान कलाकारों द्वारा नाटक के जरिए पूरी घटना का मंचन किया जाएगा व अपने विरोध को जताने के लिए आर्टिस्ट (Artist) चित्रों का सहारा लेंगे।


बुधवार को यह विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे कैंपस के गेट सात से शुरू होने वाला है  बताया गया है कि ‘चलो जामिया’ सभी छात्रों और सिविल सोसाइटी के लिए CAA, NRC, NPR के विरोध में खड़े होने के लिए एक आह्वान है। पोस्टर में लिखा गया है- हम नहीं भूलेंगे, हम माफ नहीं करेंगे।

इसे सोशल मीडिया पर काफी साझा किया गया है और सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग ‘चलोजामिया’ (#ChaloJamia) ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स ने 15 दिसंबर, 2019 से जामिया परिसर में पुलिस की कार्रवाई से जुड़े वीडियो और तस्वीर भी साझा किए हैं। इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध पूरे देश में हो रहा है और इसमें शुरू से ही छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसंबर को जब जामिया के छात्र नए संशोधित अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे, दिल्ली पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हिंसा का सहारा लिया था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई छात्र और पुलिस अधिकारी घायल हुए थे। छात्रों ने हालांकि आगजनी के आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि कुछ स्थानीय तत्वों ने उनके विरोध को बाधित किया था और हिंसा में संलिप्त थे।


जामिया की कुलपति ने एमएचआरडी सचिव से मुलाकात की

पुलिस पर FIR की मांग पर जामिया छात्रों का एग्जाम बॉयकॉट का ऐलान, VC ने स्थगित की परीक्षाएं

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)