Canada Polls Results: कड़े मुकाबले में जीते जस्टिन ट्रूडो, लेकिन अपने बलबूते नहीं बना पाएंगे सरकार

Follow न्यूज्ड On  

कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justice Trudeau) की लिबरल पार्टी सोमवार को हुए फेडरल इलेक्शन में जीत कर फिर से सत्ता में आ गई है। कनाडा में हुए इस चुनाव में लिबरल पार्टी (Liberal Party) और कन्जर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के बीच कड़ी टक्कर के बाद ट्रूडो सत्ता में अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे।

आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने यह चुनाव जीत जरूर लिया है, लेकिन उनकी लिबरल पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। लिबरल पार्टी ने कई सीटें गंवा दी हैं लेकिन अभी भी सरकार में बने रहने के लिए उनके पास सबसे ज्यादा संख्याबल है। हालाँकि, इस बार उन्हें सपोर्ट के साथ माइनॉरिटी गवर्नमेंट (अल्पमत की सरकार) बनानी होगी। उनके साथ एक छोटी वाम विचारधारा की पार्टी सरकार में शामिल होगी कनाडाई संसद में 338 सीटें हैं, जिनमें बहुमत की सरकार बनाने के लिए 177 सीट होने जरूरी हैं। ट्रूडो की लिबरल पार्टी मंगलवार की आधी रात तक 156 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है।

गौरतलब है कि अपने पहले कार्यकाल के चार वर्ष में जस्टिन ट्रूडो कनाडाई राजनीति में छाए रहे, लेकिन 40 दिनों तक चले लंबे चुनाव प्रचार मुहिम में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बार के इलेक्शन कैंपेन को कनाडा के इतिहास का सबसे घटिया और निम्न स्तर का कैंपेन बताया जा रहा है।

ट्रूडो (47) ने अपने उदारवादी पिता एवं दिवंगत प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो की लोकप्रियता को आगे बढ़ाते हुए 2015 का चुनाव जीता था, लेकिन घोटाले के आरोपों और लोगों की भारी उम्मीदों ने उनकी जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया। ट्रुडो ने कनाडा में करीब 10 साल तक चले कंजर्वेटिव पार्टी के शासन के बाद 2015 में उदारवादी सरकार बनाई थी और वह दुनिया के चुनिंदा उदारवादी नेताओं में एक हैं।

घोटाले के आरोपों से जूझ रही जस्टिन ट्रुडो की सरकार

ज्ञात हो कि ट्रूडो को इस साल हुए एक घोटाले से भी जूझना पड़ रहा है, जिसमें उनकी पूर्व अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि उन्होंने क्यूबेक कंपनी के मुकदमे को रोकने के लिए उन पर दबाव डाला। इस पर सफाई देते हुए ट्रूडो ने कहा कि वह नौकरियां बचाना चाहते थे। फिर भी इस घटना से उन्हें नुकसान हुआ और एंड्रयू शीयर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था।


कनाडा में अग्रिम चुनाव में 47 लाख मतदाताओं ने भाग लिया

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022