चिन्मयानंद कांड : छात्रा से मिल न पाईं सपा की महिला टीम, दिया धरना

Follow न्यूज्ड On  

शाहजहांपुर, 27 सितंबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद है। उससे मिलने के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का महिला प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा। लेकिन जेल प्रशासन ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी। इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने जेल के सामने धरना दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने जेल रोड पर कई घंटे नारेबाजी की तथा सड़क पर ही उन्होंने धरना दे दिया। इसके बाद सपा के महिला प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की। जेल अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, “हमें ऊपर से आदेश नहीं है कि छात्रा को आप लोगों को मिलवाया जाए।”

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रिचा सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा, “एसआईटी ने पीड़िता को धमकाकर जबरन उसका बयान लिखवाया और बाद में प्रेस कान्फ्रेंस में यह कह दिया कि पीड़िता ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कर ली है। यह केस को कमजोर करने और चिन्मयानंद को बचाने की ऊपरी साजिश है।” उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा’ कहां गया? एक बेटी जब न्याय मांग रही है, तो उसे जेल में डाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कल एडवा की सदस्य पीड़िता से मिलने आई थी तो जेल प्रशासन ने उन्हें पीड़िता से मिलवाया, लेकिन सपा के महिला प्रतिनिधिमंडल को पीड़िता से नहीं मिलने दिया गया।

सपा नेता ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर का है। जब समाजवादी पार्टी ने मुद्दा उठाया, तब सरकार ने अपने विधायक को बचाने की नीति छोड़ी। सपा के दबाव में ही चिन्मयानंद को गिरतार किया गया है।

रिचा सिंह ने कहा, “एसआईटी प्रेस कान्फ्रेंस कर कहती है कि चिन्मयानंद ने सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। केवल बलात्कार का आरोप स्वीकार नहीं किया है। तो क्या भाजपा सरकार में अपराधियों से पूछकर ही धाराएं लगाई जाएंगी?”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022