Bihar Assembly Election 2020: चुनाव से पहले चिराग को CM Face बनाने की उठी मांग, NDA में दरार पड़ना तय

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बीच की रार अब खुलकर सामने आ गई  है।

इस बीच एलजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के मुख्‍यमंत्री चेहरा (CM Face) पर सवाल उठा दिया गया है।  दरअसल इस बार एलजेपी से चिराग पासवान को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की मांग उठी है। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा है कि चिराग पासवान मुख्‍यमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर विकल्‍प हैं।

इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) ने भी चिराग को योग्‍य मुख्‍यमंत्री चेहरा बताया है। इसके पहले एलजेपी से संस्‍थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) भी कह चुके हैं कि चिराग में मुख्‍यमंत्री बनने की तमाम योग्‍यता है। हालांकि, इसमें अभी किसी तरह की जल्दबाजी से वो इंकार करते रहे हैं।

एलजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा है कि बिहार की जनता एक बेहतर विकल्प की तलाश में है। वह ऐसे व्‍यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, जो एक पुत्र और सेवक की तरह काम करे तथा दिन-रात उनकी भलाई की खातिर हर तरह से समर्पित हो।

उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान जनता के इस पैमाने पर बिल्कुल फिट बैठते हैं। उनके पास बिहार के विकास का रोडमैप भी है। शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि एलजपी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं कार्यकर्ता चाहते हैं कि चिराग राष्ट्रीय राजनीति से बिहार की राजनीति में शिफ्ट करें, ताकि राज्‍य को एक सच्चा सेवक मिल सके।

इससे पहले चिराग के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि वे पहले से कह रहे हैं कि चिराग पासवान सबसे बेहतर मुख्‍यमंत्री होंगे। अपने बयान में पप्पू यादव ने कहा था कि नए लोगों के हाथ में कमान आने से राज्य का भला होना तय है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022