साधारण सर्दी-जुकाम और कोरोनावायरस (Coronavirus) में फर्क कैसे करें, ऐसे पहचानें लक्षण

Follow न्यूज्ड On  

देश में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 107 पहुंच गई है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस पर काम रही हैं और इससे निपटने के लिए जोर-शोर से प्रयास किये जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से इसे पहले ही पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है। इसी बीच भारतीय बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी भी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ गया है। सामान्य बुखार आने पर भी लोगों में दहशत है। लोग कोरोना वायरस के लक्षण स्पष्ट समझ में न आने की वजह से काफी परेशान हैं। ऐसे में ये जानने की जरूरत है कि साधारण सा लगने वाला ये जुकाम आपके लिए कब खतरा बन सकता है। हम आपको बता रहे हैं कोरोनावायरस (Coronavirus) और साधारण जुकाम में फर्क कैसे पहचानें…

दरअसल, कोरोना वायरस में होने वाली सर्दी खांसी, मौसमी सर्दी खांसी और इंफेक्शन की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलती है और कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को आसानी से अपना शिकार बना लेता है। कोरोना वायरस के लक्षण 2 से 10 दिनों के बीच में दिखने शुरु होते हैं। वायरस के लक्षण देरी से दिखने की वजह से लोग बाहर से बीमार नहीं लगते हैं जिसके कारण संक्रमण लोगों में आसानी से फैल जाता है।

कोरोना वायरस और आम सर्दी जुकाम को बहुत ध्यान से देखने की जरूरत है वरना जरा सी लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। साधारण सर्दी खांसी की शुरुआत गले में खराश के साथ होती है, फिर नाक बहने लगती है जिससे सर्दी-जुकाम हो जाता है। इनके अलावा बुखार और सिर दर्द की भी शिकायत बनी रहती है और शरीर को आराम नहीं मिलता है।

वहीं, कोरोना वायरस के फ्लू में कफ शुरु होते ही सिर और पूरे शरीर में दर्द होने लगता है और सारे लक्षण एकसाथ ही दिखने लगते हैं। गले में दर्द की वजह से आवाज बैठ जाती है तेज बुखार आने लगता है। साधारण कोल्ड कुछ दिनों में अपने आप ठीक जाता है और एक हफ्ते में इसके सारे लक्षण दूर हो जाते हैं। वहीं कोरोना वायरस का फ्लू शरीर को बिल्कुल तोड़ देता है। पिछले 10 दिन में 104 डिग्री बुखार आया हो तो कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस फ्लू में व्यक्ति एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा दिनों तक बिस्तर पर ही पड़ा रहता है। कोराना वायरस संक्रमित व्यक्ति जब दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो ये वायरल उसमें भी फैल जाता है। कोराना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है। अपने आस-पास साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें। खांसने के दौरान मुंह पर टिश्यू रखें और फिर उसे कवर्ड डस्टबिन में फेंक दें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।


Coronavirus: 40 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, जानें क्यों

This post was last modified on March 15, 2020 5:12 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022