कोरोना वायरस: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बनाया खास ‘प्रोटेक्शन बॉक्स’

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए देश के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी से लगे हुए हैं। कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहे इन योद्धाओं की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो असिस्टेंट प्रोफेसरों ने एक ख़ास ‘प्रोटेक्शन बॉक्स’ बनाया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) और जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े दो युवा प्रोफेसरों ने COVID-19 मरीज के इंट्यूबेशन के दौरान संक्रमण से बचने के लिए एक कम लागत वाला प्रोटेक्क्शन बॉक्स विकसित किया है।

एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शहना अली और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. यासिर रफत द्वारा विकसित यह प्रोटेक्शन बॉक्स कम लागत और रख-रखाव वाला प्रभावी उपकरण है। बताया जा रहा है कि इसके प्रयोग से चिकित्सकों और नर्सों के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

डॉ. शाहना ने कहा कि प्रोटेक्शन बॉक्स से चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा का एक अतिरिक्त दायरा मिलेगा। यह सांस की तकलीफ से जूझ रहे कोरोना वायरस के लक्षणों वाले या COVID 19 पॉजिटिव रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों-नर्सों के लिए स्वास्थ्य जोखिम को कम करेगा।

डॉ. शाहना ने कहा, “इंट्यूबेशन के दौरान चिकित्सकों को संक्रमण का अधिक खतरा रहता है क्योंकि इस दौरान वायरस एयरोसोलाइज़ हो जाते हैं। सांस की तकलीफ से जूझ रहे मरीज को वेंटिलेटर पर रखने के लिए उसकी श्वासनली में ट्यूब डाला जाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोटेक्शन बॉक्स में काफी स्पेस है और इन्हें डिसइन्फेक्ट करने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनते हैं और संक्रमण के लिए अन्य नियमों का पालन करते हैं, लेकिन इससे वेंटिलेशन और इंट्यूबेशन के दौरान वायरस के संचरण का खतरा कम नहीं होता है।

डॉ शाहना ने कहा, “चूंकि वेंटिलेटर पर रखे जाने के दौरान अक्सर स्वास्थ्य कर्मियों का चेहरा मरीज के पास रहता है, इसलिए इन बॉक्स को सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत के साथ विकसित करने की आवश्यकता थी, ताकि डॉक्टरों और नर्सों के संक्रमित होने का खतरा और भी कम हो सके।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022