Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 9 लाख के पार, 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.30 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.75 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है। 3,11,565 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 23,723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5,71,460 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 27-28 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

10:49PM
14 Jul, 20
नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,000 से अधिक हो गए। देश में अब तक संक्रमण से कुल 38 लोगों की जान जा चुकी है।

9:26PM
14 Jul, 20
पश्चिम बंगालः कंटेनमेंट जोन में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

पश्चिम बंगालः कोरोना महामारी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ाया गया।

9:25PM
14 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1390 नए मामले

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1390 नए मामले सामने आए और 718 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 32,838 हो गई है। इनमें से 19,931 लोग ठीक हो चुके हैं और 980 लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:24PM
14 Jul, 20
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले, 28 की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए, 778 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13,760 हो गई है। अब तक 24,981 लोग ठीक हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 983 पहुंच गया है। 

9:22PM
14 Jul, 20
पंजाब कैबिनेट के एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव

पंजाब कैबिनेट के एक मंत्री राजिंदर सिंह बाजवा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, 'मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी राजिंदर सिंह बाजवा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।'

9:21PM
14 Jul, 20
मुंबई में कोरोना के 969 नए मामले

मुंबई में कोरोना के 969 नए मामले सामने सामने आए। इसके साथ ही शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 22,828 हो गई है। पिछले 48 घंटे में 70 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद शहर में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5402 हो गई है। यहां रिकवरी रेट 70 फीसदी है।  

9:20PM
14 Jul, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 915 नए मामले, 14 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 915 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 43,723 हो गई है, जिनमें 30,555 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 2071 लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:19PM
14 Jul, 20
महाराष्ट्र में आज 6741 नए मामले, 213 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 6741 नए मामले सामने आए और 213 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 4500 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,665 हो गई है। इनमें 1,49,007 लोग ठीक हो चुके हैं, 10695 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,07,665 है। 

9:18PM
14 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1606 नए मामले, 35 ने तोड़ा दम

दिल्ली में आज संक्रमण के 1606 नए मामले सामने आए और 35 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,346 हो गई है। इनमें 93,236 लोग ठीक हो चुके हैं और 3446 लोगों की मौत हो चुकी है।

9:18PM
14 Jul, 20
पंजाब में 340 नए मामले, नौ की मौत

पंजाब में 340 नए मामले दर्ज किए गए और नौ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 8511 हो गई है और मौत का आंकड़ा 213 पहुंच गया है। यहां अब तक 5,663 लोग ठीक हो चुके हैं। 

9:17PM
14 Jul, 20
उत्तराखंड में आज संक्रमण के 78 नए मामले

उत्तराखंड में आज संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए और 11 ठीक हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3686 हो गई है, जिनमें 2867 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

9:17PM
14 Jul, 20
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2496 नए मामले, 87 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2496 नए मामले सामने आए और 87 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25,839 हो गई है और मौत का आंकड़ा 842 पहुंच गया है। 

7:37PM
14 Jul, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 4526 नए मामले, 67 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 4526 नए मामले सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,324 हो गई है। इनमें 97,310 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 2099 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 41,357 नमूनों की जांच की गई।

7:35PM
14 Jul, 20
सिंगापुर में कोरोना के 347 नए मामले

सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 46,630 हो गई है।

7:34PM
14 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1302 हुई

हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1302 हो गई है। इनमें 345 सक्रिय मामले हैं। 

7:33PM
14 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 608 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8930 हुई

केरल में आज कोरोना संक्रमण के 608 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8930 पहुंच गई है, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 4454 हो गई है।

5:55PM
14 Jul, 20
बिहार: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, IG और DIG रैंक के अधिकारी कोरोना पॉज़िटिव

बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस के एक IG और DIG रैंक के अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

5:54PM
14 Jul, 20
बिहार में कोरोना के 1431 नए मामले

बिहार में कोरोना के 1431 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 18853 हुए। अब तक 12364 मरीज ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग

5:50PM
14 Jul, 20
देश में रिकवरी रेट 63 फीसदी, 1206 लैब्स में कोरोना की जांच

देश में रिकवरी रेट 63 फीसदी है, कई राज्यों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। देश में फिलहाल 1206 लैब्स में कोरोना के मामलों की जांच हो रही है। इनमें 853 सरकारी और 353 प्राइवेट लैब हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

5:49PM
14 Jul, 20
सेल्फ क्वारंटीन में गए, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर बीजेपी चीफ रवींद्र रैना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेल्फ क्वारंटीन में गए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह।

3:27PM
14 Jul, 20
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मामले

पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,979 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,53,604 हो गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में 1,70,656 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत होने से वायरस से मरने वालों की संख्या 5,320 हो गई। वहीं, अभी 2,151 लोगों की हालत गंभीर है।

3:26PM
14 Jul, 20
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

3:23PM
14 Jul, 20
बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  ने बताया कि 'कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए बिहार में 16 से 31 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं।'

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के जिला मुख्यालय समेत शहरी क्षेत्र में यह लॉकडाउन लागू होगा और गांवों में छूट दी जाएगी।

3:22PM
14 Jul, 20
बेंगलुरू: मेट्रो फेज दो में काम करने वाले 80 से ज्यादा मजदूर कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के बेंगलुरू में नागवारा के नम्मा मेट्रो फेज दो के गोटिगेरे लेन में काम करने वाले 80 से अधिक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

3:21PM
14 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में 1916 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश कोविड-19 नोडल अधिकारी की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव के 1916 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33,019 हो गई है। जिसमें से 15,144 सक्रिय मामले हैं, 17,467 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 408 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:56AM
14 Jul, 20
ओडिशा में कोरोना के 543 नए केस, 505 लोग हुए ठीक

ओडिशा में कोरोना के 543 नए केस सामने आए और 505 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,280 है जिनमें 4,929 ऐक्टिव केस हैं, 9,255 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 74 लोगों की मौत हुई है।

11:55AM
14 Jul, 20
पुदुचेरी में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए

पुदुचेरी में कोरोना के 63 नए केस सामने आए। इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,531 हो गई जिनमें 684 ऐक्टिव केस हैं।

11:54AM
14 Jul, 20
नगालैंड में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए

नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि 'राज्य में कोरोना के 33 नए मामलों की आज पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 878 हो गई है। जिसमें से 538 सक्रिय मामले हैं और 340 लोग ठीक हो चुके हैं।

11:53AM
14 Jul, 20
राजस्थान में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत दर्ज की गईं हैं। इसके बाद राजस्थान में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,034 हो गई है। इनमें से 5,759 सक्रिय मामले हैं और 521 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:52AM
14 Jul, 20
बिहार में फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया है कि राज्य सरकार पूरे राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर सरकार मंगलवार यानी आज फैसला ले सकती है। आज एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। बता दें कि पहले से ही राजधानी पटना समेत राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।

11:51AM
14 Jul, 20
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 % हुई

भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि 'देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.02 फीसदी हो गई है। रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.01:3.99 फीसदी है।' 

11:50AM
14 Jul, 20
दुनिया में कोविड-19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में हो रही है: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोविड-19 संबंधी अमेरिका का जांच कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है, जो कि रूस, चीन, भारत और ब्राजील जैसे बड़े देशों से बेहतर है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बैठक में कहा कि ‘हमारा देश उन देशों में शामिल है, जहां मरने वालों की दर सबसे कम है।’ हालांकि अमेरिका में 34 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 1,38,000 से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। ये दोनों ही आंकड़ें अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक हैं।

11:49AM
14 Jul, 20
ब्राजील में कोरोना से 770 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना से 770 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में ब्राजील कोरोना संक्रमण से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

11:48AM
14 Jul, 20
अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड 64,000 से ज्यादा नए मामले

बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 64,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस का रेकॉर्ड है। वहीं एक दिन में 465 लोगों की मौत भी हुई है।

11:47AM
14 Jul, 20
दुनिया में कोरोना के अबतक 1.30 करोड़ केस सामने आए

दुनिया में कोरोना के अबतक 1.30 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 5.7 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

11:46AM
14 Jul, 20
राहुल गांधी बोले- इस हफ्ते कोरोना का आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर कहा कि 'इस हफ्ते हमारे देश में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा।'

11:43AM
14 Jul, 20
देश में अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग

13 जुलाई तक देश में कोरोना के 1,20,92,503 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 2,86,247 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गया: ICMR

11:40AM
14 Jul, 20
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नौ लाख के पार, 23 हजार से ज्यादा मौतें

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है। 

    This post was last modified on July 15, 2020

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022