Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3.54 लाख के पार, 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 78 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.25 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 3.43 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,54,056 हो गई है। 1,55,227 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए हैं और 2003 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,86,935 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 10-11 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

8:01PM
17 Jun, 20
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार सुबह को एक बार फिर से उनका कोरोना वायरस (COVID-19) टेस्ट किया गया। शाम को आई टेस्ट रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। पढ़ें विस्तार से..

8:00PM
17 Jun, 20
तमिलनाडु : 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच

तमिलनाडु में बुधवार को पहली बार कोविड-19 के लिए सैंपल जांच की संख्या 25 हजार के पार हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25, 463 सैंपल की जांच हुई है। 

7:48PM
17 Jun, 20

दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक को लिखा पत्र। जुलाई में प्रस्तावित सीबीएसई के 10 और 12वीं के बचे हुए विषयों की परिक्षाएं करवाने में असमर्थता जताई। बोले-कोरोना महामारी की वजह से स्कूल उपलब्ध कराने में होगी दिक्कत।

7:34PM
17 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 2 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 570 हुए। अभी 186 ऐक्चिव केस हैं और 365 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 6 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश

7:23PM
17 Jun, 20
मुंबई के धारावी में 17 नए मामले

मुंबई के धारावी में 17 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब यहां कुल मामले बढ़कर 2106 हैं। अब तक यहां 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

7:23PM
17 Jun, 20
कर्नाटक में 24 घंटे में 204 नए मामले, 8 लोगों की मौत

कर्नाटक में 16 जून शाम पांच बजे से लेकर 17 जून शाम पांच बजे तक 204 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हो गई है। राज्य में अब कुल मामले 7734 हो गए हैं और 102 लोगों की मौत हो गई है। 

7:17PM
17 Jun, 20
पंजाब में 126 नए मामले

पंजाब में आज 126 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामले बढ़कर 3497 हो गए हैं।

7:16PM
17 Jun, 20
असम में आज कोरोना के 95 नए मामले

असम में आज कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आने के साथ यहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 4605 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मत्री हिमंग बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 2183 हो गई है। 

7:15PM
17 Jun, 20
तमिलनाडु में आज मिले कोरोना के 2174 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 50 हजार पार कर गई। यहां आज कोरोना के 2,174 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 50,193 हो गई है। इसके अलावा आज राज्य में 48 लोगों की मौत हुई है। अभी तक राज्य में कोरोना से 576 लोगों की मौत हो चुकी है। 

7:14PM
17 Jun, 20
यूपी में आज 583 नए मामले

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए हैं। आज राज्य में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। राज्य में आज कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 15,181 हो गई है। राज्य में अभी तक इस जानलेवा महामारी की वजह से 465 लोगों की मौत हो चुकी है।

6:10PM
17 Jun, 20
इंदौर में सामने आए 44 नए मामले, चार की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,134 हो गई है। इसके अलावा यहां आज चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में कोरोना से अभी तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है।

6:08PM
17 Jun, 20
पुडुचेरी में कोरोना के आज 30 नए मामले

पुडुचेरी में आज 30 नए मामले मिले हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 246 हो गई है, जिनमें 131 सक्रिय हैं। 

6:07PM
17 Jun, 20
नागालैंड में कोरोना के आज 14 नए मामले

नागालैंड में आज कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 193 हो गई है, जिनमें से 90 सक्रिय हैं।

6:06PM
17 Jun, 20
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 391 नए मामले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 391 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5777 हो गई है और 6533 लोग ठीक हो चुके हैं।

5:23PM
17 Jun, 20
पीएम मोदी ने कोरोना पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

दिल्लीः पीएम मोदी ने कोरोना पर 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात।

5:22PM
17 Jun, 20
नेपाल में कोरोना के 586 नए मामले

नेपाल में कोरोना के 586 नए मामले, कुल केस 7177 हुएः स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाल

5:14PM
17 Jun, 20
चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों की संख्या 368 हुई, छह की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 368 हो गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। 

5:13PM
17 Jun, 20
अरुणाचल प्रदेश में चार नए मामले सामने आए

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चंगलांग जिले में तीन मामले आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो गई है।

5:10PM
17 Jun, 20
उत्तराखंड में 43 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,985 हो गई है, जिसमें 1,230 ठीक हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

3:06PM
17 Jun, 20
आप विधायक आतिशी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं

दिल्ली के कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

3:04PM
17 Jun, 20
कोरोना से निपटने को लेकर दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई

उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि कोरोना वायरस से दिल्ली कैसे निपटे इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) और सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ एक्सपर्ट पैनल की रचनात्मक बैठक हुई।

3:03PM
17 Jun, 20
सत्येंद्र जैन का आज फिर कोरोना परीक्षण किया गया

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने आज फिर कोरोना टेस्ट करवाया। उनका टेस्ट कल नेगेटिव आया था। वह फिलहाल राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

2:10PM
17 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई है जिसमें से 2,559 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

2:10PM
17 Jun, 20
दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोच तैनात

रेलवे ने दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है। इनमें 267 कोच आनंद विहार में और 50-50 कोच शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला व अन्य स्टेशनों पर तैनात किए।

2:10PM
17 Jun, 20
दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोच तैनात

रेलवे ने दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है। इनमें 267 कोच आनंद विहार में और 50-50 कोच शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला व अन्य स्टेशनों पर तैनात किए।

2:09PM
17 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 8 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 8 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई। इनमें 185 ऐक्टिव केस हैं जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई है।

12:20PM
17 Jun, 20
चिकित्सकों के वेतन भुगतान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को वेतन का भुगतान करने के लिए राज्यों को निर्देश दे। न्यायालय ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवाकर्मियों को पृथक-वास की सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि वह चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा।

12:17PM
17 Jun, 20
ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4338

ओडिशा राज्य सरकार के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 175 नए मामले सामने आए और 120 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,338 हो गई है। जिसमें से 1,350 सक्रिय मामले हैं और 2,974 लोग ठीक हो चुके हैं।

12:16PM
17 Jun, 20
राजस्थान में कोरोना के 122 नए केस, 1 मौत

आज सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 122 नए केस सामने आए हैं और 1 मौत रिपोर्ट की गई है। इसी के साथ राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,338 हो गई है।

12:15PM
17 Jun, 20
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर 'कोविड-19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ बैठक की।

12:14PM
17 Jun, 20
पीएम के साथ बैठक में ममता नहीं होंगी शामिल!

सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद बैठक में शामिल होने की बजाय किसी अधिकारी को इसमें शामिल होने के लिए भेज सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज की चर्चा में जिन मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा उनमें ममता बनर्जी का नाम नहीं है।

12:13PM
17 Jun, 20
आज फिर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री आज दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे।इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

12:12PM
17 Jun, 20
भारत में कोरोना के 10,974 केस सामने आए, 2003 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 10,974 केस सामने आए हैं और 2003 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है, जिनमें से 1,55,227 सक्रिय मामले हैं, 1,86,935 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।

    This post was last modified on June 17, 2020

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022