Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3.80 लाख के पार, 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 84 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.30 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 3.80 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,80,532 हो गई है। 1,63,248 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 2,04,711 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 11-12 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

8:52PM
19 Jun, 20
कंटेन्मेंट जोन और अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाएं सभी राज्य: ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे कंटेन्मेंट जोन और अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाएं।

8:51PM
19 Jun, 20
मुंबई के धारावी में 17 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 17 नए मामले सामने आए। इसी के साथ इलाके में संक्रमितों की संख्या 2151 हो गई है। 

8:49PM
19 Jun, 20
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 75 नए मामले

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 681 हो गई है, जिनमें 463 मामले सक्रिय हैं और 218 ठीक हो चुके हैं।  

8:48PM
19 Jun, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 540 नए मामले, 27 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 540 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 26,198 हो गई है, जिनमें 18,167 लोग ठीक हो चुके हैं और 1619 लोगों की मौत हुई है। 

8:47PM
19 Jun, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 337 नए मामले, 10 लोगों की गई जान

कर्नाटक में आज कोरोना के 337 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 8281 हो गई है और मरने वालों की संख्या 124 हो गई है। 

8:43PM
19 Jun, 20
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पर तैनात एक जवान को हुआ कोरोना

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 

8:42PM
19 Jun, 20
चंडीगढ़ में आज दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए

चंडीगढ़ में आज दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ ही चंडीगढ़ में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 375 हो गई है: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग

8:41PM
19 Jun, 20
केरल में आज 118 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

केरल में आज 118 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1380 हो गई है और 1509 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 

4:45PM
19 Jun, 20

सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'उनकी नवीनतम सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चलता है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया के पैच बढ़ गए हैं। उन्हें आज चक्कर और थकान भी महसूस हुआ। डॉक्टरों की सलाह का पालन किया जाएगा।'

4:43PM
19 Jun, 20
UP: पिछले 24 घंटों में 817 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

पिछले 24 घंटों में 817 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कुल ऐक्टिव केस 6092 हैं। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9995 और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 507 है: यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

4:42PM
19 Jun, 20
अलवर: जवाहर नवोदय विद्यालय में दो कोरोना पॉजिटिव केस

जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल अलवर राजस्थान में दो कोरोना पॉजिटिव केस आए। स्कूल का एक संगीत शिक्षक और इलेक्ट्रीशियन संक्रमित पाया गया। 

4:41PM
19 Jun, 20
साउथ दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया

साउथ दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया। यहां 10 हजार बेड हैं। इसमें से 10 प्रतिशत ऑक्सिजन सपॉर्ट वाले। यहां लगे बेड काफी हल्के और दो साल की वारंटी वाले हैं। ऐसा वहां के डीएम बीएम मिश्रा ने बताया।

3:20PM
19 Jun, 20
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ऑक्सीजन सपॉर्ट पर

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ऑक्सीजन सपॉर्ट पर, उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ा, पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया हेल्थ मिनिस्ट्री भी देख रहे हैं।

1:41PM
19 Jun, 20
दिल्ली में कोरोना का इलाज होगा सस्ता!

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरें कम कर दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने नीति आयोग के सदस्य के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था, जिसे दिल्ली के निजी अस्पातलों में कोरोना के इलाज की दर तय करनी थी।

गृह मंत्रालय ने बताया कि 'समिति ने 24000-25000 रुपये, 34000-43000 और 44000-54000 रुपये के वर्तमान शुल्क की तुलना में सभी अस्पतालों के लिए क्रमश: आइसोलेशन बिस्तर, बिना वेंटिलेटर आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बिस्तर (पीपीई लागत को छोड़कर) 8000-10000, 13000-15000 और 15000-18000 रुपये करने की सिफारिश की है। 

1:40PM
19 Jun, 20
मुंबई के घाटकोपर में नहीं होगा दही हांडी समारोह

कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर इस साल मुंबई के घाटकोपर में दही हांडी समारोह नहीं होगा। यह जानकारी भाजपा नेता और आयोजन समिति के प्रमुख राम कदम ने दी।

12:35PM
19 Jun, 20
न्यूजीलैंड में कोरोना का एक और नया मामला

न्यूजीलैंड में बृहस्पतिवार को कोरोना का तीसरा मामला सामने आया है। खुद को वायरस मुक्त घोषित करने वाले दुनिया के पहले देशों में शुमार न्यूजीलैंड में एक बार फिर महामारी अपने पैर पसार रही है। नए मामलों में 60 वर्षीय शख्स को संक्रमित पाया गया है। जिसने 11 जून को दोहा और मेलबर्न के रास्ते पाकिस्तान के लाहौर से उड़ान भरी थी।

12:34PM
19 Jun, 20
अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में आई कमी

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आकंड़ों के ‘एपी’ द्वारा किए आकलन के अनुसार देशभर में कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौत की संख्या गिरकर करीब 680 रह गई है जो कि दो सप्ताह पहले 960 थी।

12:33PM
19 Jun, 20
अमेरिका: कैलिफोर्निया में एक दिन में 4084 मामले

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक दिन में 4,084 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है।

12:32PM
19 Jun, 20
चीन में 37 नए मामले सामने आए

चीन में कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 25 मामले बीजिंग में मिले हैं। बीजिंग में फिलहाल 183 मरीजों का इलाज चल रहा है।

12:31PM
19 Jun, 20
राजस्थान में 52 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 52 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। इस अवधि में 59 लोग ठीक हुए हैं और 54 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,909 और मृतकों की संख्या 331 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों में से 10,801 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,538 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,777 है।

12:30PM
19 Jun, 20
ओडिशा में 165 नए मामले सामने आए

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 165 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,677 हो गई है। जिसमें से 1,519 सक्रिय मामले हैं।

12:29PM
19 Jun, 20
दिल्ली में एक दिन में 20 हजार नमूनों का परीक्षण

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के लिए 20 हजार नमूनों का परीक्षण किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'अब दिल्ली वसियों को टेस्ट कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। आने वाले दिनों में इस से भी बहुत ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी।'

12:28PM
19 Jun, 20
झारखंड: हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित की मौत

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश के हजारीबाग में एक अन्य कोरोना संक्रमित की मौत हो गई । प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 1198 लोग इलाज के बाद अपने घर लौट चुके हैं और राज्य में अब 710 अन्य संक्रमितों का इलाज जारी है।

12:27PM
19 Jun, 20
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले, कुल संख्या 1919 हुई

झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1919 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

12:26PM
19 Jun, 20
देशभर में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 80 हजार से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हुई है। 

This post was last modified on June 21, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022