Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 लाख के पार, 27 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.44 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है। 3,90,459 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7,00,086 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 38-39 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

10:21PM
20 Jul, 20
नेपाल में पिछले 24 घंटे में 186 नए मामले

नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं और 173 लोग ठीक हुए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 17,844 हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 40 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर अब सुधर कर 66.51 प्रतिशत हो गई है। 

10:20PM
20 Jul, 20
राजस्थान में आज संक्रमण के 956 नए मामले, नौ ने तोड़ा दम

राजस्थान में आज संक्रमण के 956 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा रात 8:30 बजे तक का है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30390 हो गई है, जिनमें 7627 सक्रिय मामले हैं और 568 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

10:19PM
20 Jul, 20
मध्य प्रदेश में 710 नए मामले

मध्य प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 710 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,310 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मौत का आंकड़ा 738 पहुंच गया है। 

10:19PM
20 Jul, 20
कर्नाटक में आज 3648 नए मामले, 72 की मौत

कर्नाटक में आज 3648 नए मामले सामने आए और 72 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 42216 हो गई है और मौत का आंकड़ा 1403 हो गया है।

10:18PM
20 Jul, 20
तेलंगाना में 1198 नए मामले, सात की मौत

तेलंगाना में कोरोना के 1198 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 46,274 हो गई है। इनमें 11530 सक्रिय मामले हैं और अब तक 422 की मौत हो चुकी है।

10:17PM
20 Jul, 20
महाराष्ट्र में कोरोना के 8240 नए मामले, 176 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 8240 नए मामले सामने आए हैं और 176 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 3,18,695 हो गए हैं। इनमें 1,75,029  लोग ठीक हो चुके हैं और 1,31,334 मामले सक्रिय हैं। 

10:16PM
20 Jul, 20
लद्दाख में सात और नए मामले

लद्दाख में सात नए मामले और सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 186 हो गई है। इनमें से 155 लेह से और 31 कारगिल से हैं। 

10:15PM
20 Jul, 20
हरियाणा में कोरोना के 694 नए मामले

हरियाणा में आज कोरोना के 694 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 26858 हो गई है। 

10:15PM
20 Jul, 20
पंजाब में कोरोना के 411 नए केस, 8 की मौत

पंजाब में कोरोना के 411 नए केस और 8 की मौत। अब तक कुल केस 10510 हुए, 262 की मौतः राज्य सरकार

7:08PM
20 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1561 हुई

हिमाचल प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1561 हो गई है। इनमें 473 मामले सक्रिय हैं, 1061 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। 

7:06PM
20 Jul, 20
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 739 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 209 है। 

7:04PM
20 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 794 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 794 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या  7,611 हो गई है। अब तक 5,618 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। 

7:02PM
20 Jul, 20
महाराष्ट्र: पुणे जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 50 हजार के पार

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या पचास हजार से अधिक हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जिले में अब कोविड-19 के कुल 51,885 मरीज हैं। इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,343 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों में से 37,000 पुणे शहर में सामने आए हैं। 

7:01PM
20 Jul, 20
10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा इंडिगो एयरलाइंस

कोरोना महामारी के बीच अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा इंडिगो एयरलाइंस। सीईओ रॉन्जॉय दत्ता ने दी जानकारी।

6:59PM
20 Jul, 20
तमिलनाडु में कोरोना के 4985 नए केस, 70 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 4985 नए केस सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 1,75,678 हुए, अब तक 2551 की मौतः स्वास्थ्य विभाग

5:47PM
20 Jul, 20
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 954 मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 954 मामले सामने आए। 27 मई के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में एक हज़ार से कम मामले सामने आए। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,23,747 हुए, लेकिन कुल एक्टिव मामले 15,166 हैं।

4:19PM
20 Jul, 20
बिहार में कोरोना के 1076 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना के 1076 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल केस 27455 हुएः स्वास्थ्य विभाग

3:32PM
20 Jul, 20
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में करीब 30 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में करीब 30 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े 18 कर्मी संक्रमित होने की खबर है। वहीं स्वास्थ्य प्रधान सचिव के सेल के भी 5 लोग संक्रमित हैं। अपर सचिव कैशल किशोर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

3:27PM
20 Jul, 20
उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को मंजूरी

दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी गई है। यानी अब यूपी में भी बिना लक्षण और हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीज घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा सकते हैं। हालांकि होम आइसोलेशन की मंजूरी के पहले कोरोना मरीज के घर पर मौजूद सुविधाओं का मुआयना भी किया जाएगा।

3:25PM
20 Jul, 20
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी। राज्य के कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने उनके संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की। शेख ने ट्वीट किया कि ‘मैं सूचित करता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें अभी संक्रमण के लक्षण नहीं है और मैंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं।’

2:11PM
20 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,548

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,548 है जिनमें 462 ऐक्टिव केस हैं, 1060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है।

12:55PM
20 Jul, 20
बिहार धीरे-धीरे कोविड-19 का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा है- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार धीरे-धीरे कोविड-19 का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा है, क्योंकि राज्य सरकार मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं है। वे परीक्षण बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य द्वारा बिहार के लिए अलग-अलग कोरोना संक्रमितों की संख्या बताई जा रही है। कोविड केंद्रों के मेडिकल कर्मचारियों के पास पीपीई किट नहीं हैं। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार को एक स्पष्ट तस्वीर पेश करनी चाहिए।

12:36PM
20 Jul, 20
तेजस्वी ने कोरोना मामले को लेकर CM नीतीश पर साधा निशाना

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'जिसका टेस्ट तक नहीं हुआ उसकी भी रिपोर्ट आ रही है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनकी कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रही है। हमारे आरजेडी के कई एमएलए 18-19 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक रिपोर्ट नहीं आई। अब तो हमें मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट पर भी शंका है।'

12:34PM
20 Jul, 20
तेलंगाना: कोरोना की दवा की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 4 गिरफ्तार

तेलंगाना के मल्काजगिरी में स्पेशल ऑपरेशन टीम ने कोरोना संक्रमण में इस्तेमाल की जाने वाली एंटीवायरल ड्रग्स कोविफोर (रेमेडिसवीर) और फेविपिरविर टैबलेट को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

12:08PM
20 Jul, 20
ओडिशा में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए, 6 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,110 है जिनमें 5,533 ऐक्टिव केस हैं, 12,452 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:07PM
20 Jul, 20
राजस्थान में 401 नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 401 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई। इस अवधि में 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 136 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 29,835 हो गई है। जिसमें से 21,866 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 21,094 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 563 लोगों की मौत हो गई है।

12:05PM
20 Jul, 20
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज से संभालेंगे अपना काम

कोरोना से रिकवर होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज से अपना काम फिर से संभालेंगे।

 

12:03PM
20 Jul, 20
ब्राजील में 24 घंटों के दौरान 24 हजार से ज्यादा नए मामले

ब्राजील में 24 घंटों के दौरान 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 716 लोगों की मौत हुई है।

12:00PM
20 Jul, 20
अमेरिका में कोरोना के 65 हजार से ज्यादा नए मामले

बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना के 65 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 412 लोगों की मौत हुई है।

11:59AM
20 Jul, 20
दुनियाभर में अबतक कोरोना के 1.46 करोड़ मामले

दुनियाभर में कोरोना के 1.46 करोड़ मामले अबतक सामने आ चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

11:57AM
20 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, 40 हजार से ज्यादा केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।

भारत में अबतक कोरोना के कुल 11,18,043 मामले सामने आए है जिनमें 3,90,459 ऐक्टिव केस हैं जबकि 7,00,086 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

    This post was last modified on July 20, 2020

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022