Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.12 लाख के पार, 3435 लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.2 लाख से ज्यादा हो चुकी है।  बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.12 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,12,359 हो गई है। 63,624 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 45,300 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) शुरू हो चुका है। लॉकडाउन 4.0 में बस, प्लेन, मेट्रो, सैलून, दुकानें, मॉल्स व अन्य छूटों से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ….

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

6:40PM
21 May, 20
तमिलनाडु में आज रिपोर्ट हुए 776 नए केस

तमिलनाडु में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार। आज फिर रिपोर्ट हुए 776 नए केस। इनमें से 567 केस चेन्नई में पाए गए हैं। आज 400 मरीज डिसचार्ज भी किए गए हैं।

6:36PM
21 May, 20
बुंदेलखंड : कालपी की 80 साल की महिला ने कोरोना से जीता जंग

उत्तर प्रदेश में उरई-जालौन जिले के कालपी की रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने गुरुवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से जंग जीतने के बाद अपने घर पहुंच गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें तालियां बजाकर विदाई दी। पढ़ें विस्तार से..

6:35PM
21 May, 20
महाराष्ट्र: कांस्टेबल दीपक नाथूराम सावंत की कोरोना से मौत

कांस्टेबल दीपक नाथूराम सावंत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सूचित करने का अफसोस है। सावंत कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस के DGP और सभी रैंक के अधिकारी सावंत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं: महाराष्ट्र पुलिस

6:21PM
21 May, 20
उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मामले रिपोर्ट किए गए

उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 132 हो गई है, जिनमें 77 सक्रिय हैं, 54 ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

6:20PM
21 May, 20
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक नए मामले

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 11,659 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या 194 हो गई है। इससे पहले, 20 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक 534 नए मामले सामने आए थे। यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में एक ही दिन में 500 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं।

6:19PM
21 May, 20
कर्नाटक में 116 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1568 हुई

कर्नाटक सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 20 मई शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 116 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1568 और मृतकों की संख्या 41 है। अब तक 570 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

6:19PM
21 May, 20
बुंदेलखंड : चित्रकूट में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 19 हुई

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। पढ़ें विस्तार से..

6:18PM
21 May, 20
बिहार में कोरोना के 96 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 1872 पहुंची

बिहार में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 96 नए मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,872 हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

6:17PM
21 May, 20
MP में कोरोना हर हिस्से में पहुंचने के करीब

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, मात्र दो जिले ही ऐसे बचे हैं जहां इस बीमारी के मरीज नहीं मिले हैं। यह बीमारी राज्य के 52 में से 50 जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। पढ़ें विस्तार से..

12:13PM
21 May, 20
एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों की हुई जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 26,15,920 लोगों के परीक्षण किए गए हैं। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1,03,532 लोगों की जांच की गई है।

12:13PM
21 May, 20
CBSE: 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं स्कूलों में ही होंगी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि 10वीं और 12वीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, न कि बाहरी केंद्रों पर। रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित किया जा सकता है।

12:12PM
21 May, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2452 हो गई है।

12:12PM
21 May, 20

झारखंड में कोरोना के कुल 290 मामले हो गए हैं जिनमें से 158 ऐक्टिव हैं।

12:11PM
21 May, 20
असम में एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 189 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बारपेटा मेडिकल कॉलेज में एक नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है। मरीज को कोकराझार क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 189 हो गई है। जिसमें से 48 ठीक हो चुके हैं, चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग पलायन कर गए हैं। 

12:11PM
21 May, 20
AAI ने जारी की एसओपी, 25 मई से शुरू होंगी घरेलू विमान सेवाएं

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 मई से डोमेस्टिक कमर्शियल फ्लाइट के संचालन आरंभ करने की खातिर हवाईअड्डों के लिए मानक संचालक प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी की है। इसमें कहा गया है कि आरोग्य सेतु एप 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य नहीं है। यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिलन इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है। 

12:09PM
21 May, 20
तिहाड़ जेल में तैनात डीएसपी कोरोना पॉजिटिव

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सूचना दी कि सेंट्रल जेल नंबर-11 में तैनात एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग हो रही है। वह 11 मई से छुट्टी पर हैं। उन्होंने बुखार होने पर कोरोना की जांच कराई थी, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

12:08PM
21 May, 20

बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,561 लोगों की मौत हो गई है।

12:07PM
21 May, 20
राजस्थान में 83 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6098 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6098 हो गई है। जिसमें से 2527 सक्रिय मामले हैं और 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:07PM
21 May, 20
यूपी में 827 में से 26 के परिणाम पॉजिटिव आए

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के लिए बुधवार को परीक्षण किए गए 827 नमूनों में से, 26 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

12:05PM
21 May, 20
छत्तीसगढ़: 14 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 56 सक्रिय मामले हैं और 59 मरीजों को अब तक इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है -स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़

12:05PM
21 May, 20
मध्य प्रदेश: इंदौर में 59 नए मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। जबकि अभी तक 107 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर ने यह जानकारी दी।

12:04PM
21 May, 20
यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस के 95 नए केस

यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस के 95 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 124 हो गई। इनमें से 2 ठीक हो चुके हैं जबकि 122 ऐक्टिव केस हैं।

12:04PM
21 May, 20
लाहौर में पीटीआई सांसद शाहीन का कोरोना से निधन

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) की सांसद शाहीन रजा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थीं। लाहौर के मायो अस्पताल में बुधवार को उनका निधन हो गया। पढ़ें विस्तार से..

12:02PM
21 May, 20
गौतमबुद्धनगर में 63 कंटेनमेंट जोन

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही, यहां के कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में जिले में कुल 63 कंटेनमेंट जोन है। पढ़ें विस्तार से..

12:01PM
21 May, 20
भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले सामने आए, 132 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का अब तक का कुल आंकड़ा 1 लाख 12 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से 3 हजार 435 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से..

This post was last modified on May 22, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022