Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18.5 लाख के पार, करीब 39 हजार लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.82 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 6.8 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 18.55 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हो गई है। 5,86,298 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 12,30,510 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और और रिकवरी रेट 65.44 प्रतिशत हो गया है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब औसतन 50 हजार से ज्यादा केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

10:42PM
04 Aug, 20
राजस्थान में कोरोना के 1124 नए मामले, 13 की मौत

राजस्थान में कोरोना के 1124 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 13 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 46,679 हुए, अब तक 732 की मौत।

9:45PM
04 Aug, 20
मुंबई में आज कोरोना के 709 नए मामले, 56 की मौत

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत जान चली गई। वहीं, आज 873 लोग ठीक भी हुए। शहर में कुल मामलों की संख्या 1,18,130 हो गई है। इनमें 90,962 लोग ठीक हो चुके हैं, 20,326 मामले सक्रिय हैं और 6546 लोगों की मौत हो चुकी है।

9:44PM
04 Aug, 20
हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण के 623 नए मामले, आठ की मौत

हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण के 623 नए मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 756 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 37,796 है, जिनमें 31,226 ठीक, 6122 सक्रिय और 448 मौतें शामिल हैं।

9:43PM
04 Aug, 20
उत्तराखंड में कोरोना के 208 नए मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना के 208 नए मामले सामने आए और 309 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8,008 हो गई है, जिसमें 4,847 ठीक हो चुके हैं, 3028 सक्रिय मामले है और 95 लोगों की मौत हो चुकी है।

9:43PM
04 Aug, 20
महाराष्ट्र में आज 7760 नए मामले, 300 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 7760 नए मामले दर्ज किए गए और 300 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राज्य में 12,326 लोग ठीक भी हुए। महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 4,57,956 हो गई है। इनमें 1,42,151 मामले सक्रिय हैं, 2,99,356 लोग ठीक हो चुके हैं और 16142 लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:42PM
04 Aug, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9747 नए मामले, 67 लोगों की गई जान

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 9747 नए मामले सामने आए और 67 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,333 हो गई है। 

9:41PM
04 Aug, 20
पश्चिम बंगाल में 2752 नए मामले, 54 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2752 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है। 

9:40PM
04 Aug, 20
कर्नाटक में एक दिन में रिकॉर्ड 6259 नए मामले, 110 लोगों की मौत

कर्नाटक में एक दिन में रिकॉर्ड 6259 नए मामले सामने आए और 110 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 1,45,830 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 2704 हो गया है। 

9:39PM
04 Aug, 20
बिहार में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत, 2464 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 13 और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 349 हो गई। वहीं, संक्रमण के 2,464 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,031 तक पहुंच गई।

6:59PM
04 Aug, 20
भारत में कोरोना टेस्टिंग रेट कम हैः WHO

डब्ल्यूएचओ के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि जर्मनी, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे कुछ देशों की तुलना में भारत में कोरोना टेस्टिंग रेट कम है।

6:29PM
04 Aug, 20
पाकिस्तान में कोरोना के 432 नए मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 432 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,80,461 हो गई।

6:28PM
04 Aug, 20
सिंगापुर में कोरोना के 295 नए मामले

सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सिंगापुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 53,346 हो गई है।

6:27PM
04 Aug, 20
अंडमान निकोबार में आज कोरोना के 96 नए मामले

अंडमान निकोबार में आज कोरोना के 96 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 830 हो गई। यहां कोरोना के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अंडमान निकोबार में सक्रिय मामलों की संख्या 557 है।

6:26PM
04 Aug, 20
सिक्किम में कोरोना के 95 नए मामले

सिक्किम में मंगलवार को कोरोना के 95 और नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 783 तक पहुंच गई। 

6:25PM
04 Aug, 20
दिल्ली में कोरोना के 604 नए मामले, 12 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 604 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 1,39,156 हुए, अब तक 4033 की मौत।

6:24PM
04 Aug, 20
रांची के बिरसा मुंडा कारागार में दो पूर्व मंत्रियों समेत 54 लोग संक्रमित

झारखंड की राजधानी रांची के होतवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में दो पूर्व मंत्रियों राजा पीटर एवं एनोस एक्का समेत 40 कैदी तथा 14 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद कारागार में सभी सामूहिक कार्य फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।

4:43PM
04 Aug, 20
कोरोना महामारी पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

- देश में फिलहाल कोरोना मृत्यु दर 2.10 फीसदी- कई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया है- अब तक दो करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए- पिछले 24 घंटे में 6.6 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई- देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों से दोगुनी है- पहले लॉकडाउन के बाद से कोरोना से मृत्यु के मामले सबसे कम हैं- 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख लोगों में टेस्ट दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है- देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी- हमें 60 हजार वेंटिलेटर मिलने वाले हैं, इनमें 96 फीसदी 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर

4:41PM
04 Aug, 20
कोलकाता एयरपोर्ट से इस महीने 7 दिन नहीं उड़ेंगे विमान

कोलकाता एयरपोर्ट से इस महीने इन सात तारीखों को एक भी फ्लाइट नहीं उड़ेंगी। संशोधित लॉकडाउन के मद्देनजर 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा। 

4:40PM
04 Aug, 20
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की मंगलवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनके परिवार के दो सदस्य हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देब ने अगले सात दिनों के लिए पृथक-वास में रहने का फैसला किया है।

4:39PM
04 Aug, 20
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 60 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,752 हो गए हैं। नए मामलों में 13 सुरक्षाकर्मी और चार स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

2:18PM
04 Aug, 20
पुदुचेरी में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए

पुदुचेरी में कोरोना वायरस के 168 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई है। पुदुचेरी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,146 है। जिसमें 1,552 सक्रिय मामले, 2,537 ठीक हो चुके मामले और 57 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाएं निदेशालय, पुदुचेरी की ओर से यह जानकारी दी गई है।

2:17PM
04 Aug, 20
दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 'दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,38,482 हो गई है। कल 937 लोग रिकवर हुए और सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 10,207 है। पहले सक्रिय मामलों के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर थी और अब 14वें स्थान पर पहुंच चुकी है।'

2:16PM
04 Aug, 20
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2831 हुई

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2831 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। जिनमें 1126 सक्रिय मामले, 1665 बरामद मामले और 12 मौतें शामिल हैं।

2:14PM
04 Aug, 20
ओडिशा में 1384 नए मामले सामने आए

ओडिशा में 1384 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,681 हो गई है। जिसमें से 14,349 सक्रिय मामले हैं, 23,073 ठीक हो चुके हैं और 216 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

1:38PM
04 Aug, 20
कोविड-19 महामारी ने शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे लंबा अवरोध पैदा किया: UN महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने इतिहास में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे लंबा अवरोध पैदा किया है जिससे सभी देशों और महाद्वीपों के करीब 1.6 अरब छात्र प्रभावित हुए है, वहीं इसके अतिरिक्त 2.38 करोड़ बच्चे अगले साल स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ सकते हैं।

12:50PM
04 Aug, 20
राजस्थान में कोरोना के 551 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक 551 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए और आठ मौतें दर्ज हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 46,106 है, जिसमें 13,222 सक्रिय मामले और 727 मौतें शामिल हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

12:01PM
04 Aug, 20
तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव के 1286 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में सोमवार रात आठ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 1286 नए मामले सामने आए,1066 मरीज ठीक हुए और 12 संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 68,946 हो गई है। जिसमें से 49,675 ठीक हो चुकेहैं, 18,708 सक्रिय हैं और अब तक 563 की मौत हो चुकी है।

11:59AM
04 Aug, 20
मिजोरम में कोरोना के 13 नए मामले

मिजोरम में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 495 हो गई है। इनमें से 266 ठीक हुए हैं और 229 सक्रिय मामले हैं। -सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मिजोरम

11:58AM
04 Aug, 20
दुनियाभर में करीब 7 लाख लोगों ने गंवाई अपनी जान

दुनियाभर में अबतक कोरोना संक्रमण के 1,84,42,382 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 697,175 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 11,672,615 लोग ठीक हो चुके हैं।

11:57AM
04 Aug, 20
अमेरिका और ब्राजील में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका (4,862,174) में सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है। वहां 2,751,665 कोरोना केस आए।

11:56AM
04 Aug, 20
देशभर में अब तक दो करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6,61,715 कोरोना टेस्ट हुए हैं। देशभर में तीन अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,08,64,750 है।

11:55AM
04 Aug, 20
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख 55 हजार के पार

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। 

11:54AM
04 Aug, 20
पिछले 24 घंटे में 52050 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है।

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022