Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7.67 लाख के पार, 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.15 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 7.67 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7,67,296  हो गई है। 2,69,789 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,76,378 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 23-24 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

9:53PM
09 Jul, 20
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 240 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 240 नए मामले सामने आए और 128 लोग ठीक हुए। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 9501 हो गई है, जिनमें 5695 लोग ठीक हो चुके हैं और 154 लोगों की मौत हुई है। 

9:16PM
09 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में 1088 नए मामले, 27 की मौत

पश्चिम बंगाल में आज संक्रमण के 1088 नए मामले सामने आए, 27 लोगों की मौत हो गई और 535 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,911 हो गई है। इनमें 16,826 लोग ठीक हो चुके हैं और 854 लोगों की अब तक मौत हुई है। 

8:36PM
09 Jul, 20
दिल्ली में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए, 45 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल केस 1,07,051 हुए, अब तक 3,258 लोगों की मौतः दिल्ली सरकार

8:35PM
09 Jul, 20
कर्नाटक में कोरोना के 2228 नए मामले, 17 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 2228 नए मामले सामने आए हैं और 17 की मौत हुई है। राज्य में कुल के 31,105 हुए, अब तक 486 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक

8:33PM
09 Jul, 20
उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3305 हो गई है और  अब तक 46 मौतें हुई हैं। 

8:31PM
09 Jul, 20
महाराष्ट्र में संक्रमण के 6875 नए मामले, 219 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में संक्रमण के 6875 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 219 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,30,599 हो गई है। इनमें 1,27,259 लोग ठीक हो चुके हैं, 93652 मामले सक्रिय हैं और 9667 लोगों की अब तक मौत हुई है। 

8:30PM
09 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 339 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 339 नए मामले सामने आए और 149 लोग ठीक हुए। 339 में से 117 लोग विदेश से आए हैं, 74 राज्य से और 133 मामले संपर्क से जुड़े हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6534 हैं। इनमें से 2795 सक्रिय मामले हैं : पिनराई विजयन

8:30PM
09 Jul, 20
भारत में कोरोना रिकवरी के मामले सक्रिय मामले से 1.75 गुना ज्यादा

भारत सरकार के मुताबिक, देश में कोरोना के रिकवरी के मामले कोरोना के सक्रिय मामले से 1.75 गुना ज्यादा हैं। भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 62.09 फीसदी है।

8:15PM
09 Jul, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 4231 नए मामले, 65 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 4231 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,581 हो गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 1765 लोगों की मौत हुई है। 

8:14PM
09 Jul, 20
चंडीगढ़ में 16 नए मामले

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले दर्ज किए गए। यहां कुल मामलों की संख्या 523 हो गई है, जिनमें 113 मामले सक्रिय हैं और सात लोगों की मौत हो गई है। 

5:15PM
09 Jul, 20

प.बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शाम 5 बजे से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू

4:50PM
09 Jul, 20
किरण बेदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के कोरोना वायरस जांच में संक्रमित नहीं होने की गुरुवार को पुष्टि हुई। इससे एक दिन पहले यहां राजभवन का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था। राज निवास से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच के नतीजे की सूचना दी। बुधवार को हुई जांच में उपराज्यपाल संक्रमित नहीं पाई गईं।

3:28PM
09 Jul, 20
बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले

बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,978 हो गई है। अब तक 9,541 लोग स्वस्थ हो चुके हैं: स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

3:27PM
09 Jul, 20
इंदौर में संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार, 255 की मौत

इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 नए मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की संख्या 4,998 से बढ़कर 5,043 पर पहुंच गई है। इंदौर के सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 86 वर्षीय महिला समेत तीन और मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 255 पर पहुंच गई है।सीएमएचओ ने यह भी बताया कि जिले में करीब 77 प्रतिशत के रिकवरी रेट के साथ अब तक 3,903 लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

3:25PM
09 Jul, 20
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 2.4 लाख के पार

पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,359 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 240,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 61 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,983 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 145,311 है। मंत्रालय ने बताया कि 2,193 मरीजों की हालत नाजुक है और इनमें से 435 मरीज वेंटेलेटर पर हैं। 

3:24PM
09 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1555 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,555 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 23,814 हो गई है।

3:22PM
09 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1101

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 1,101 है। सक्रिय मामलों की संख्या 256 है। अब तक कुल 821 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा नौ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

1:36PM
09 Jul, 20
भारत में कोरोना मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम- हर्षवर्धन

मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'हम टीवी पर देख रहे हैं कि भारत तीसरा सबसे कोरोना प्रभावित देश बन गया है। इसे सही परिप्रेक्ष्य में देखना आवश्यक है, हम दुनिया में दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं। हमारे मामले प्रति दस लाख पर 538 हैं, जबकि विश्व का औसत 1,453 है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'ने कहा कि 'आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08% है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।'

11:24AM
09 Jul, 20
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकंड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 149 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 22,212 हो गई है। जिसमें से 4,846 सक्रिय मामले हैं और अब तक 489 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:20AM
09 Jul, 20
दिल्ली में घर-घर सर्वे करके स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी

दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एक आदेश में कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों, बफर जोन और अन्य इलाकों में घर-घर सर्वे करके अत्यधिक जोखिम की श्रेणी में आने वाले लोगों (60 वर्ष से अधिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित) की सूची बनाने के साथ ही इनकी स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। आदेश के मुताबिक, नगर निगम, आरडब्ल्यूए, पुलिस एवं अन्य विभागों की सहायता से विशेष निगरानी समूह को लेकर सूची तैयार की जाएगी, जिसमें रिक्शा चालक, प्लंबर, बिजली का काम करने वाले, बढ़ई, ऑटो-टैक्सी चालक, पार्सल बांटने वाले, घरेलू सहायक आदि शामिल रहेंगे।

11:11AM
09 Jul, 20
कर्नाटक के निर्दलीय विधायक और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

कर्नाटक के निर्दलीय विधायक शरत भचगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विधायक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह और उनकी पत्नी प्रतिभा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों में जा रहे थे और दो दिन पहले उनके शरीर में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। विधायक ने कहा कि ‘रिपोर्ट में हमारे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’

11:10AM
09 Jul, 20
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि इस समय उनमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं। वह संजय झा और अभिषेक सिंघवी के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली कांग्रेस की तीसरी बड़ी नेता हैं। असम के सिलचर से लोकसभा की सदस्य रह चुकीं सुष्मिता देव इस समय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और पार्टी की प्रवक्ता भी हैं।

11:09AM
09 Jul, 20
अमेरिका में कोरोना के कहर के बीच स्कूल खोलने के आदेश

कोरोना वायरस के कहर के बावजूद अमेरिका में स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि यदि स्कूलों को फिर से नहीं खोला जाता है तो फंड रोक दिया जाएगा। इसके बावजूद न्यूयॉर्क शहर ने घोषणा की है कि उसके अधिकांश छात्र सप्ताह में केवल दो या तीन दिन ही स्कूल जाएंगे और बीच-बीच में ऑनलाइन क्लास लेंगे।

11:08AM
09 Jul, 20
दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.21 करोड़ से ज्यादा

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 21 लाख 64 हजार को पार कर गया है। जबकि 70 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

11:05AM
09 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 25 हजार नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। जिनमें से 2,69,789 सक्रिय मामले हैं, 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है।

This post was last modified on July 10, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022