लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Follow न्यूज्ड On  

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अलग-अलग राज्‍यों में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने प्रवासी लोगों के लिए स्‍पेशल ट्रेन्‍स चलाने की इजाज़त दे दी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला किया गया। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल रहे।

रेलवे जोन्‍स को दिए गए निर्देश

रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में अपने सभी जोन्‍स के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनसे कहा गया है कि वे राज्‍यों से उनकी मांगों को लेकर जानकारी लें। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आज-कल में कई और स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश ने महाराष्‍ट्र से अपने मजदूरों को लाने के लिए रजामंदी दे दिया है।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि गंतव्य तक पहुंचने के बाद यात्रियों को राज्य की सरकार रिसीव करेगी और स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर जरूरत होगी तो क्वारंटीन की व्यवस्था की जाएगी। भेजने वाले राज्य को भी यात्रियों की स्क्रीनिंग करनी होगी और लक्षण न पाए जाने पर ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति होगी। राज्य की सरकार सैनिटाइज बस में यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लेकर आएगी और सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।

रेलवे को है इस बात की चिंता

रेलवे के लिए परेशानी का सबब ये है कि ट्रेनें चलाने के ऐलान के बाद कहीं स्‍टेशनों पर भारी भीड़ ना जमा हो जाए। कुछ दिन पहले मुंबई में ऐसी ही अफवाह पर हजारों प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए बांद्रा स्‍टेशन पर जमा हो गए थे। रेलवे को चिंता है कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। ज्यादा भीड़ जुटी तो सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाएंगी और कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा।

तेलंगाना से झारखंड गई पहली स्‍पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लागू लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही पैसेंजर्स के लिए ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। बार-बार डिमांड हो रही थी कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें खोल दी जाएं। झारखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने शुक्रवार को एक स्‍पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत दे दी। यह स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए रवाना की गई, जो रात करीब 11 बजे हटिया पहुंचेगी। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, ’24 बोगियों वाली यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।’

इसके अलावा दो स्पेशल ट्रेनें आज राजस्थान के कोटा से झारखंड के लिए रवाना होंगी। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसके लिए मैं केंद्रीय सरकार और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को इस मदद के लिए झारखंड के लोगों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।


सुशील मोदी की मांग- प्रवासी बिहारियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए केंद्र

This post was last modified on May 1, 2020 5:14 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022