कोरोना लॉकडाउन: IPL के आयोजन पर क्या है बीसीसीआई का रुख? कोषाध्यक्ष ने कही ये बात

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन कल (मंगलवार) को खत्म होने जा रहा है। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को लेकर एकबार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि फिलहाल बोर्ड आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है। क्या टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जगह कराया जा सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।’

बता दें किकोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। देशव्यापी लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना के बीच अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का होना मुमकिन नहीं है। धूमल ने कहा, ‘अभी तस्वीर साफ़ नहीं है। हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा? जब यही नहीं पता तो बात कैसे कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच सोमवार को कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी। उन्होंने कहा, ‘हम सभी लगातार संपर्क में हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है। आज कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं होनी थी क्योंकि तस्वीर साफ होने तक बात करने के लिए कुछ नहीं है।’

ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। धूमल ने कहा, ‘मुझे एक बात बताइए। अगर ऑस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे? यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा। यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी सहमति लेनी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोरोना हॉटस्पॉट रहते हैं तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे। फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे मैच खेलेंगे।’


Coronavirus: 15 अप्रैल तक टला IPL, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए BCCI ने लिया फैसला

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022