कोरोना का कहर: देशभर में ट्रेन-मेट्रो सेवाएं पूरी तरह ठप, दिल्ली से बंगाल तक लॉकडाउन

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में बरपाया हुआ है। विश्वभर में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।देश में इस जानलेवा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जंग तेज हो गई है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और पंजाब में लॉकडाउन कर दिया गया है।

ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन बंद

इसके साथ ही कोरोना पर काबू करने के लिए ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया गया है। भारतीय रेल ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च 2020 की रात 12 बजे तक बंद कर दिया गया है।

वहीं, केंद्र सरकार ने देशभर में मेट्रो सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके साथ ही 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो और बेंगलुरु मेट्रो समेत सभी शहरों की मेट्रो सेवाएं बंद हो गई हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी ऑपरेशनल मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को सूचित कर दिया है।

केंद्र सरकार ने ऑपरेशनल मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टरों को दी गई सूचना में कहा कि मेट्रो सेवाएं बंद करने से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को भी सूचित कर दिया गया है।

देश के 75 जिलों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए। ये 75 वो जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं या जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है। इन जिलों में दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, लखनऊ, सूरत और आगरा समेत अन्य बड़े जिले आते हैं। इसके अलावा अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन भी बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद रहे।

अस्पताल और जरूरी सेवाएं नहीं होंगी बंद

लॉकडाउन और बसों के परिचालन को रोकने को लेकर राज्य सरकारें आदेश जारी कर रही हैं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल , राशन और दवा दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन की सूची में राज्य सरकारें ज्यादा जिलों को भी शामिल कर सकती हैं।

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने सरकार ने सूबे में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। राज्य में सभी परिवहन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में मेडिकल सेवाओं के लिए कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस बीच अगर किसी ने कालाबाजारी करने की कोशिश की तो उसे जेल भेजा जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से ही शासकीय काम करने के आदेश दिए गए हैं। रविवार को भोपाल में कोरोना का पहला मरीज मिला है। यह शख्स ब्रिटेन से लौटा है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

तेलंगाना में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया। तेलंगाना सरकार लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा राज्य में सफेद राशन कार्ड वाले 87 लाख से अधिक लोगों को सरकार 12 किलो चावल मुफ्त और 1500 रुपये देगी।

दिल्ली में लॉकडाउन पर क्या-क्या बंद रहेगा

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को लेकर दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत 23 मार्च सुबह 6 बजे से होगी, जो कि 31 मार्च रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान कई सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन जरूरत की सुविधाएं लोगों के लिए खुली रहेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हम नहीं चाहते हैं कि यह संक्रमण तीसरे स्टेज में पहुंच जाए और मौत का आंकड़ा बहुत बढ़ जाए, इसलिए हम कल यानी 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च की रात 12 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान करते हैं।

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे लेकिन डीटीसी की 25 फीसदी बसें चलेगी। लॉकडाउन के दौरान कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जारी नहीं रहेगा। इसमें प्राइवेट बसें, टैक्सी, रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगी। दिल्ली की दुकानें, बाजार, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे लेकिन दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान जैसे सब्जी और जरूरी सामानों को लाने वाले वाहनों की अनुमति होगी। लॉकडाउन के दौरान निर्माण संबंधी काम भी दिल्ली में बंद रहेगा। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।

31 मार्च तक बिहार में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर उच्चस्तीय बैठक के बाद 31 मार्च तक सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और नगर निकाय मुख्यालय को लॉकडाउन का आदेश क जारी कर दिया गया है। सरकार ने इसे लागू कर दिया है।


Fact Check: ताली और थाली बजाने से नहीं मरता है कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे गलत

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022