कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए आगे आए Wipro और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, 1125 करोड़ रुपये दिए

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को और आम लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं। टाटा, अंबानी और अडानी के बाद विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए 1,125 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता जताई।

कंपनी द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस राशि से चिकित्सा व सेवा के काम में अगली कतार में लगे लोगों को और समाज पर और खासतौर से सबसे कमजोर तबके के लोगों पर कोरोनावायरस के असर को दूर करने में मदद पहुंचाई जाएगी। कुल 1,125 करोड़ रुपए में से विप्रो लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपए, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 25 करोड़ रुपए और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 1,000 करोड़ रुपए का योगदान किया है।

विप्रो के सीएसआर खर्च से अलग है यह राशि

बयान में कहा गया है कि यह राशि विप्रो की सालाना कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की फिलांथ्रोपिक गतिविधियों पर होने वाले खर्च से अलग है। इस राशि से निश्चित इलाके में वायरस से उपजी समस्या से जूझ रहे लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी और स्वास्थ्य क्षमता का विस्तार किया जाएगा, जिसमें कोरोवायरस महामारी की रोकथाम और इससे संक्रमित लोगों का इलाज भी शामिल है।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा कि आधुनिक वैश्विक समाज ने इस संकट का सामना नहीं किया है। हमें इस संकट से निपटने के लिए और विशेष रूप से वंचित लोगों पर इसके मानव प्रभाव को कम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। फाउंडेशन की 1,600 सदस्यीय टीम देशभर में 350 मजबूत सिविल सोसाइटी साझेदारों के साथ मिलकर सरकारी संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करेगी ताकि लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए धन का उपयोग किया जा सके। इस प्रयास में विप्रो की तकनीकी दक्षता, सोर्सिंग प्रणाली, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वितरण रीच का पूरी तरह से उपयोग किया जाएगा।

कई अन्य कंपनियां भी मदद के लिए आगे आई

बता दें कि टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 1,500 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री के कोविड-19 कोष में 500 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे पहले उन्होंने भारत के पहले कोरोना वायरस हॉस्पीटल, जरूरत मंदों को भोजन और आपात वाहनों के लिए ईंधन पर भी खर्च करने का वादा किया है। इसके अलावा इन्फोसिस फाउंडेशन ने 100 करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता जताई है।

वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग और एलजी ने कहा है कि वे भारत में स्थानीय निकायों को मदद करेंगी, उन्हें बचाव कि और इन्फ्रारेड थर्मामीटर देंगी और अस्पतालों को उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु देंगी। साथ ही पेटीएम, फोनपे, अमेजन पे व अन्य डिजिटल भुगतान कंपनियों ने भी उपयोगकर्ताओं से पीएम फंड में योगदान करने का अनुरोध किया है और कहा है कि आम उपयोगकर्ता की मदद के साथ वे भी फंड में कुछ योगदान करेंगी।


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टाटा ग्रुप देगा 500 करोड़, रतन टाटा ने किया ऐलान

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022