दिल्ली: पूर्व मुस्लिम विधायकों ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, सीट बंटवारे पर रखी यह मांग

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दिल्ली कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली कांग्रेस के 5 पूर्व मुस्लिम विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर दिल्ली की एक लोकसभा सीट मुस्लिम उम्मीदवार को देने की मांग की है।

कांग्रेस ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन की खींचतान के बाद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और दिल्ली की 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। इन 7 लोकसभा सीटों पर एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है जिसपर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने नाराजगी जताई है। शोएब इकबाल ने कांग्रेस के हाई कमान राहुल गांधी को इस मामले पर सीधे चिट्ठी लिख दी है।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी राजधानी की सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से कुछ ही दिन पहले सामने आई है। इस पत्र पर मतीन अहमद, शोएब इकबाल, हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान के हस्ताक्षर हैं और उम्मीदवार के नाम के लिए दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ के नाम का भी जिक्र है। इनमें हारून यूसुफ, मतीन अहमद और शोएब इकबाल पांच बार विधायक रह चुके हैं। हसन अहमद और आसिफ मोहम्मद खान दो बार दिल्ली विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

इन नेताओं ने पत्र में लिखा, ‘मुस्लिम वोटों की संख्या, पांच मुस्लिम नेताओं के जीतने के ट्रैक रिकार्ड और उनके योगदान को देखते हुए इनमें से किसी एक को चांदनी चौक या उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया जाना चाहिए।’ राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा गया है कि पांचों नेता मुसलमानों और अन्य समुदायों में बहुत लोकप्रिय हैं तथा बहुत सक्रिय हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा, ‘लोगों में बहुत नाराजगी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली से किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया जा रहा।’

चार नेताओं ने इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की थी। मतीन अहमद ने मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने हमारी मांग पर विचार करने का वादा किया।’ दिल्ली में नामांकन 16 अप्रैल से भरे जाएंगे। दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

सूत्रों ने दावा किया कि चांदनी चौक सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और उत्तर पूर्व दिल्ली सीट के लिए पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के नाम तय कर लिये गये हैं। यूसुफ ने कहा कि उन्हें पार्टी पर भरोसा है और दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन पर वह पार्टी के फैसले को स्वीकार करेंगे।


राहुल गांधी से मिलने के बाद बोलीं शीला दीक्षित- दिल्ली में आप-कांग्रेस का नहीं होगा गठबंधन                            

This post was last modified on April 15, 2019 5:23 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022