दिल्ली: मुस्लिम विधायक ने दबाए कांवड़ियों के हाथ-पैर, लगाए बम-बम भोले और जय श्रीराम के नारे

Follow न्यूज्ड On  

सावन का पावन महीना चल रहा है। बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली में कांवड़ियों के लिए बनाए गए कांवड़ कैंप का जायजा लिया। इस दौरान सीएम के साथ सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान (Haji Ishraq Khan) भी एक कांवड़ शिविर में पहुंचे और गंगा-जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश की।

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन स्थित कांवड़ शिविर में पहुंचकर ‘आप’ विधायक हाजी इशराक खान ने शिव भक्त कांवड़ियों के हाथ-पैर दबाए। इसके अलावा विधायक ने कांवड़ियों के साथ मिलकर बम-बम भोले और जय श्रीराम जैसे जयकारे भी लगाए। इतना ही नहीं, कुछ कांवड़ियों को तो उन्होंने अपने हाथ से भोजन भी कराया। एक मुस्लिम विधायक को इस तरह से सेवा करते हुए देख कांवड़िए खुश दिखे। कई शिव भक्तों ने विधायक के साथ अपने फोन से जमकर सेल्फी भी ली और विधायक को आशीर्वाद भी दिया।

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों को पानी पिलाने के साथ-साथ भोजन भी करवाया। उन्होंने भगवान शिव की आरती भी की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक इशराक खान ने कांवड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

इस दौरान विधायक इशराक खान ने कहा कि शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, ताकि भगवान उनकी मनोकामना पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करना एक मुस्लिम के लिए सच्ची श्रद्धा है। भारत की पहचान एकता है, यहां हर मजहब और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। हिंदू हो या मुस्लिम सभी के पूर्वज एक ही हैं। कोई मजहब किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है, आप चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हो लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अपने इरादों में सफल नहीं हाे पाएंगे।

सावन के मौके पर रिलीज हुआ सपना चौधरी का नया गाना ‘भोले का स्वैग’, देखें वीडियो

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में कथित तौर पर कुछ मुस्लिमों द्वारा एक मंदिर में तोड़-फोड़ के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। लेकिन दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी समझ दिखाते हुए अमन कमिटी बनाई और मामले को बिगड़ने से पहले सुलझा लिया था।

दिल्ली: शोभा यात्रा के दौरान हौजकाजी में दिखी भाईचारे की मिसाल, मंदिर में तोड़-फोड़ से हुआ था बवाल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022