दिल्ली: शोभा यात्रा के दौरान हौजकाजी में दिखी भाईचारे की मिसाल, मंदिर में तोड़-फोड़ से हुआ था बवाल

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: शोभा यात्रा के दौरान हौजकाजी में दिखी भाईचारे की मिसाल, मंदिर में तोड़-फोड़ से हुआ था बवाल

राजधानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में पिछले दिनों पार्किंग विवाद में हुए झगड़े ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम किया। लेकिन दिल्ली वालों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए पूरे देश में एक सुखद संदेश दिया था। पहले तो स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस के नेतृत्व में इलाके के माहौल को सुधारा और अब मंगलवार को मंदिर में मूर्ति की पुर्नस्थापना के बाद शोभायात्रा निकल रही है।


शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। यहां मुस्लिम शहनाई बजाते हुए और कंधे से कंधा मिलाकर हिस्सा लेते हुए दिखे। अमन कमेटी ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा निकालने वाले लोगों को भोजन भी करवाया।


यही नहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों का स्वागत फूल बरसा कर किया। इसकेे अलावा लोगों ने प्रसाद भी बंटवाया। इस दौरान लोगों के पास तिरंगा झंडा भी दिखाई दिया। लोग एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। इस बीच शोभायात्रा को लेकर फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम का कहना है कि इलाके में किसी तरह का तनाव नहीं है।

बता दें कि मंगलवार को हौजकाजी इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में प्रतिमाओं की पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। शोभा यात्रा और मूर्ति स्थापना के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए 2000 से अधिक दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया था। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकें की थीं।

ज्ञात हो कि दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके तहत अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इनमें 7 बालिग व 10 नाबालिग शामिल हैं।


दिल्ली : मामूली झगड़े ने पुरानी दिल्ली के हौज़ काज़ी में लिया सांप्रदायिक रंग, पुलिस तैनात

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)