मथुरा: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में लड़की को चलती बस से नीचे फेंका, मौत पर DCW ने लिया संज्ञान

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस में सफर कर रही दिल्ली (Delhi) की एक 19 साल की लड़की के साथ शर्मसार कर देने वाला हादसा हुआ है। लड़की के कोरोना संक्रमित होने के शक में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उसे चलती चलती बस से नीचे फेंक दिया। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में लड़की की मौत हो गई। दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। महिला आयोग ने यूपी पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा है।

लड़की को थी पथरी की शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी दिल्‍ली के मंडावली की रहने वाली यह युवती अपनी मां के साथ यूपी के मथुरा में रोडवेज बस में सफर कर रही थी। उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे कमजोरी महसूस हो रही थी। जिसके चलते वह ठीक से चल नहीं पा रही थी। इस पर बस ड्राइवर और कंडक्‍टर ने उसे कोरोना होने के शक में चलती बस से नीचे धक्का दे दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की को पथरी की शिकायत थी। इस कारण उसे दर्द रहता था।

मां ने की थी बचाने की कोशिश

इस हादसे के दौरान लड़की की मां ने उसे ऊपर खींच कर बचाने की पूरी कोशिश की थी। हालांकि, वह उसे बचा पाने में कामयाब नहीं हो पाई। चलती बस से सड़क पर नीचे गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। इस दौरान किसी यात्री ने भी उसकी मदद करने की कोशिश नहीं की।

मथुरा के एसएसपी को नोटिस

मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा के एसएसपी को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली महिला आयोग को मीडिया रिपोर्टों से दिल्ली के मंडावली की निवासी 19 साल की लड़की की मौत के बारे में पता चला है। रिपोर्ट है कि यूपी के मथुरा में लड़की को रोडवेज की चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया। उसे बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने इसलिए बस से बाहर फेंका क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट है कि लड़की के साथ उसके परिवार के लोग सफर कर रहे थे। लड़की को कथित रूप से मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

15 जुलाई तक देना होगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस से कहा है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है जिस पर पुलिस को तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। महिला आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है। आयोग ने कहा है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका कारण बताएं। साथ ही इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को 15 जुलाई तक इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी देने के लिए कहा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022