दिल्ली जल बोर्ड के हेडक्वॉर्टर में BJP नेताओं का हंगामा, सीईओ समेत 20-25 लोगों को बनाया बंधक

Follow न्यूज्ड On  

बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में पानी की समस्याएं भी सामने आ रही है। दिल्ली जल बोर्ड भी इसे लेकर खासा परेशानी में नजर आ रहा है। हालांकि कल यानि 12 जून को डीजेबी हेडक्वॉर्टर वरुणालय में एक अलग तरह का मामला देखने को मिला। यहां डीजेबी के सीईओ समेत 20 से 25 कर्मचारियों को पूरी रात बीजेपी नेताओं ने बंधक बनाए रखा। इनमें दो से तीन महिलाएं भी शामिल थीं।

क्या है पूरा मामला?

नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार शाम पांच बजे विजय गोयल कुछ लोगों के साथ अपनी मांग रखने डीजेबी दफ्तर आए थे। बीजेपी नेता पानी की समस्याओं का हवाला देकर सीईओ से मिलने पहुंचे। इसके बाद कुछ अन्य 20 से 25 पार्टी कार्यकर्ता जबरन सीईओ ऑफिस में घुस आए। करीब 6 बजे के आसपास डीजेबी ऑफिस में इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे संभालने के लिए जल बोर्ड की तरफ से पुलिस को कॉल किया गया। आपको बता दें कि डीजेबी ऑफिस शाम छह बजे तक ही खुला रहता है।

खबरों के अनुसार कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के रूम के बाहर बने कॉरिडोर पर कब्जा जमा लिया। जिसकी वजह से डीजेबी ऑफिस से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बाहर नहीं आ पाए। ऑफिस में इस दौरान डीजेबी के मेंबर ड्रेनेज, डायरेक्टर समेत 15 बड़े अधिकारी भी शामिल थे। करीब एक बजे तक यही ड्रामा चलता रहा। इस दौरान जो लोग सीईओ ऑफिस में थे, उन्होंने कुर्सी को तोड़ डाला, टीवी पर गाने बजाए आदि सब किया। रात करीब एक बजे के करीब तक स्थिति बेकाबू होने लगी तब डीजेबी की तरफ से एरिया के थाना प्रभारी को एक पत्र लिखा गया और मांग की गई कि सिक्यॉरिटी देकर सभी फंसे अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाला जाए।

इसके बाद करीब डेढ़ बजे पुलिस वरुणालय में पहुंची। इस बीच सीईओ समेत अन्य सभी लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला और गाड़ियों में बैठाकर रवाना किया। इस दौरान भी कार्यकर्ताओं ने मेंबर ड्रेनेज की गाड़ी के आगे लेटकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनसे कहा कि अगर आप ऐसा करेंगे तो हमें सख्ती करनी पड़ेगी जिसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकले।

गौरतलब है कि अब इस मामले में दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को बंधक बनाने और बोर्ड परिसर में घुसकर घंटों हंगामा करने वालों के खिलाफ बोर्ड के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है। देशबंधु गुप्ता रोड थाने में दी गई शिकायत में बोर्ड के अधिकारियों की सुरक्षा और परिसर में अनाधिकृत तौर पर प्रवेश कर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022