देश को सुरक्षित, दीर्घकालिक आधारभूत ढांचे की जरूरत : आईएसएसडीए प्रमुख

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| मुंबई के सीएसटी फुट-ओवर-ब्रिज दुर्घटना ने एक बार फिर देश की पुरानी हो चुकी आधारभूत संरचनाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इन तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए देश की शीर्ष स्टेनलेस स्टील निकाय, इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट (आईएसएसडीए) ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनने की अहमियत पर जोर दिया है। आईएसएसडीए की ओर से जारी एक बयान में संस्था के अध्यक्ष के.के. पाहुजा ने कहा है, “देश में एक सुरक्षित और मेंटेनेंस फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ सामानों का चयन करना बेहद जरूरी है। हम स्थानीय अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों से सभी आधारभूत परियोजनाओं में स्टेनलेस स्टील का उपयोग करने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि इससे मजबूती तो आएगी ही, ढांचे लंबे समय तक मजबूती से टिके रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे द्वारा अन्य यूटिलिटीज के साथ इसकी आगामी आधारभूत संरचना के लिए स्टेनलेस स्टील पर पहले से ही भरोसा किया जा रहा है। मुंबई में भायंदर स्टेशन पर भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील फुट-ओवर-ब्रिज इसका उदाहरण है। आइएसएसडीए तकनीकी ज्ञान और सहयोग के माध्यम से सरकार और नगर प्रशासनों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।”

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 1,35,000 रेलवे पुल मौजूद हैं, जिनमें से तकरीबन 25 फीसदी पुल 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं और उन्हें तत्काल बदलने की जरूरत है। हालांकि, हर साल 1000 से अधिक पुलों को पुनरुस्थापित किया जा रहा है, लेकिन इन पुलों के पुनर्निर्माण की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही देश में 7500 किमी का एक तटीय किनारा है, जिसे स्टेनलेस स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत अनिवार्य हो गई है। समुद्र तटीय इलाकों में हवा में नमक के होने से इन क्षेत्रों में मौजूद पुलों में जंग का प्रभाव रहता है और उनके गिरने की आशंका बनी रहती है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022