दिल्ली के उपराज्यपाल ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस कर्मियों के भारी विरोध के एक दिन बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को यहां शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। बैजल ने राज निवास में पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और संयुक्त आयुक्त राजेश खुराना से मुलाकात की।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह एक नियमित बैठक थी, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मंगलवार को किए विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई।

दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मियों ने दिल्ली के तीस हजारी व साकेत अदालतों में वकीलों द्वारा उनके सहयोगियों पर किए गए हमले का विरोध किया था। उन्होंने मंगलवार देर रात तक अपना विरोध जताया था।

बैजल ने मंगलवार को विशेष आयुक्त (इंटेलिजेंस) से मुलाकात की और सभी संबंधितों से सामंजस्य और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए उनसे मुलाकात करें।

बैजल ने घायल अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने के लिए भी निर्देशित किया था।

वकीलों और पुलिस के बीच झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बैजल ने कहा था कि दोनों पक्षों के बीच विश्वास बहाल करना बहुत जरूरी है और यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है कि पूरे मामले में न्याय निष्पक्ष रूप से किया जाए।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022