Delhi: उद्यमियों के लिए मौजूदा उद्योग बंद कर हाईटेक इंडस्ट्री लगाने का मौका

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली में पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को अपने मौजूदा उद्योग को बंद करके हाईटेक या सर्विस इंडस्ट्री लगाने के लिए मौका दिया जाएगा। इसके लिए उद्यमियों को लैंड यूज में बदलाव की जरूरत भी नहीं होगी। यह निर्णय दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में लिया गया कदम है।

सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के मुताबिक, दिल्ली में सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री को सस्ती दर पर ज्यादा जगह मिल सकेगी। सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में कारोबार कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों अभी तक निर्माण उद्योग लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने की अनुमति होगी।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, अभी तक दिल्ली के अंदर औद्योगिक क्षेत्रों में मोटे-मोटे तौर पर निर्माण गतिविधियों की अनुमति होती थी। दिल्ली में बहुत सारे निर्माण उद्योग लगे हुए हैं। इसमें सरिया, स्टील, प्लास्टिक बनाने संबंधी किस्म-किस्म के निर्माण उद्योग हैं, जो बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। वहीं, अब यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के अंदर कोई भी नया औद्योगिक क्षेत्र बनेगा, तो वहां पर केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने को अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में बदलाव को लेकर तीन साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, अब केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी है।

इसके अलावा, कोई अन्य निर्माण कार्य करने वाले उद्योगों को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ हाईटेक और सर्विस उद्योगों को अनुमति दी जाएगी। वहीं, जितने भी पुराने औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां पर जो लोग चाहेंगे, उनको मौका दिया जाएगा कि वे अपनी मौजूदा औद्योगिक ईकाई को बंद करके नई औद्योगिक गतिविधि अर्थात सर्विस या हाईटेक उद्योग लगा सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें उम्मीद है कि धीरे-धीरे आने वाले समय के अंदर जितने भी निर्माण उद्योग हैं, वो सभी बंद हो जाएंगे और धीरे-धीरे सर्विस और हाईटेक उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने नए औद्योगिक क्षेत्रों में लगने वाली इंडस्ट्री को सूचीबद्ध किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नए औद्योगिक क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री लग सकती है, इसके बहुत से कार्यालय यहां खुल सकते हैं। इसी तरह, कंप्यूटर हॉर्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री आदि लगाई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में आने वाले समय में प्रदूषण को खत्म करने के लिए और दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए यह बहुत ही निर्णायक एवं महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

–आईएएनएस

 

This post was last modified on November 7, 2020 6:12 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022