Delhi: उद्यमियों के लिए मौजूदा उद्योग बंद कर हाईटेक इंडस्ट्री लगाने का मौका

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: केजरीवाल सरकार ने 2 बाजारों को सील करने का फैसला लिया वापस, 30 नवंबर तक बंद रहने का था आदेश

दिल्ली में पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को अपने मौजूदा उद्योग को बंद करके हाईटेक या सर्विस इंडस्ट्री लगाने के लिए मौका दिया जाएगा। इसके लिए उद्यमियों को लैंड यूज में बदलाव की जरूरत भी नहीं होगी। यह निर्णय दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में लिया गया कदम है।

सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के मुताबिक, दिल्ली में सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री को सस्ती दर पर ज्यादा जगह मिल सकेगी। सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में कारोबार कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों अभी तक निर्माण उद्योग लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने की अनुमति होगी।


दिल्ली सरकार के मुताबिक, अभी तक दिल्ली के अंदर औद्योगिक क्षेत्रों में मोटे-मोटे तौर पर निर्माण गतिविधियों की अनुमति होती थी। दिल्ली में बहुत सारे निर्माण उद्योग लगे हुए हैं। इसमें सरिया, स्टील, प्लास्टिक बनाने संबंधी किस्म-किस्म के निर्माण उद्योग हैं, जो बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। वहीं, अब यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के अंदर कोई भी नया औद्योगिक क्षेत्र बनेगा, तो वहां पर केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने को अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में बदलाव को लेकर तीन साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, अब केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी है।

इसके अलावा, कोई अन्य निर्माण कार्य करने वाले उद्योगों को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ हाईटेक और सर्विस उद्योगों को अनुमति दी जाएगी। वहीं, जितने भी पुराने औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां पर जो लोग चाहेंगे, उनको मौका दिया जाएगा कि वे अपनी मौजूदा औद्योगिक ईकाई को बंद करके नई औद्योगिक गतिविधि अर्थात सर्विस या हाईटेक उद्योग लगा सकते हैं।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें उम्मीद है कि धीरे-धीरे आने वाले समय के अंदर जितने भी निर्माण उद्योग हैं, वो सभी बंद हो जाएंगे और धीरे-धीरे सर्विस और हाईटेक उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने नए औद्योगिक क्षेत्रों में लगने वाली इंडस्ट्री को सूचीबद्ध किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नए औद्योगिक क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री लग सकती है, इसके बहुत से कार्यालय यहां खुल सकते हैं। इसी तरह, कंप्यूटर हॉर्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री आदि लगाई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में आने वाले समय में प्रदूषण को खत्म करने के लिए और दिल्ली को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए यह बहुत ही निर्णायक एवं महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)