Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव में दर्जनभर BJP विधायकों का टिकट कटना तय, इस दिन जारी होगी पहली लिस्ट

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी (BJP) जीत का समीकरण खोजने में लग गई है। इस बार बीजेपी अपने ऐसे विधायकों के टिकट काट सकती है, जिनसे जनता की नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है। पार्टी ने ऐसे लगभग एक दर्जन विधायकों की सूची तैयार की है।

हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी कर देगी। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं एनडीए (NDA) के भीतर अभी बीजेपी, जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) के बीच सीटों का बंटवारा होना बाकी है।

अगले सप्ताह एनडीए गठबंधन के बड़े नेता सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दे सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में मौजूदा विधायकों को लेकर कराए एक सर्वे में लगभग एक दर्जन विधायकों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए लगभग इन विधायकों पर तलवार लटकना तय है।

हालांकि इन विधायकों के टिकट काटे जाएं या नहीं, इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इस बार बीजेपी अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की सूची पर भी नजर रखे हुए हैं। पार्टी ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं, जिनके खिलाफ जनता में किसी तरह की नाराजगी न हो।

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के दोनों प्रमुख दल जदयू और भाजपा के बीच मंथन का दौर चल रहा था। शुक्रवार को चुनाव की घोषणा के साथ ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि बहुत ही कम समय में सीटें तय की जाएगी।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि फिलहाल आपस में किसी तरह की कोई भी बातचीत नहीं हुई है। अब क्योंकि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और हम लोगों के पास बहुत कम समय बचा है। इसलिए जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा भी हो जाएगी। बीजेपी से हमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022