किचन में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना हमेशा परेशानियों से घिरे रहेंगे

Follow न्यूज्ड On  

आज के समय में हर किसे के घर में रसोई जरूर होगी क्योंकि पहले के जमाने में लोग खुले आंगन में मिट्टी या पत्थर का चूला बनाकर लड़की जलाकर खाना बनाते थे। हालांकि आज भी अधिकतर गांवों में मिट्टी के चूले पर खाना बनाया जाता है। बहरहाल हम यहां पर आज की आधुनिक रसोई के बारे में बात कर रहे हैं।

घर में रसोई (kitchen) एक बहुत ही अहम जगह होती है। यहां पर सभी तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तुशास्त्र में रसोई को लेकर कुछ नियम दे रखें है कि रसोई में क्या-क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए आइए जानते हैं…..

रसोई में कभी न रखें ये चीजें

आमतौर पर देखा जाता है कि जो सामान प्रयोग में नहीं लिये जाते हैं, उन्हें लोग रसोई में खाली जगह देखकर रख देते हैं। वास्तुशास्त्र में इस तरह बेकार चीजें जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन चीजों को कभी भी रसोई में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से दोष लगता है और मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं।

किचन मे भूलकर भी न लगाएं दर्पण

इसके अलावा रसोई में गलती से भी दर्पण (Mirror) न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में परेशानियों बढ़ सकती हैं। वास्तुशास्त्र के नियम के मुताबिक, रसोई में शीशा लगाने से गैस चूल्हे की आग का प्रतिबिंब इसमें आ सकता है, जो सही नहीं माना जाता है। कहने का मतलब है दर्पण को रसोई से दूर रखें।

वास्तु के अनुसार रसोई में दवाई न रखें

अधितकतर देखा जाता है कि बहुत से लोग रसोई में में दवाई (Medicine) रखते हैं। जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि किचन (kitchen) में दवाई रखने से घर का कोई न कोई सदस्य बीमार रहेगा। इसके अलावा घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढेगा। इसलिए रसोई में दवाई बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए।

कांच के बतर्न में पुराना नमक न रखें

रसोई में कांच के बर्तन में समुद्री नमक (Salt) भरकर जरूर रखें। वास्तु में कहा गया है कि नमक में एक बात यह होती है कि नकारात्मक एनर्जी को अवशोषित करके घर के माहौल को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। हालांकि इस नमक को समय-समय बदलते रहें। पुराने नमक को पानी में बहाकर दोबारा शुद्ध नमक भरकर रखें।

रेफ्रीजिरेटर में कभी न रखें बासी खाना

रसोईघर (kitchen) में बहुत से लोग फ्रीज में दो-तीन दिन का पका बासी खाना रख देते हैं, जो एक गलत होता है। रेफ्रीजिरेटर (Refrigerator) में बासी खाना रखने से राहु-केतु और शनि का दोष लगता है। इसलिए फ्रीज में हमेशा में ताजा खाना ही रखना चाहिए। इससे आप गृहदोष से भी बचे रहेंगे और स्वास्थ्य भी एकदम ठीक रहेगा।

This post was last modified on May 24, 2020 2:38 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022