एबीवीपी ने तैयार किए चार प्रमुख प्रस्ताव, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर होगा काम

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 31 दिसंबर(आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने देश में चार प्रमुख मुद्दों पर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। देश भर के शिक्षकों और विद्यार्थियों से विचार-विमर्श के बाद तैयार हुए चार अहम प्रस्तावों के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना विजन सामने रखा है। इन प्रस्तावों के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा, अर्थव्यवस्था, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विचार करते हुए कार्य करने का निर्णय लिया है।

बीते दिनों नागपुर में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में कुल चार महत्वपूर्ण शीर्षकों से प्रस्ताव पास हुए। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शीघ्र क्रियान्वयन, आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर अग्रसर भारत, विशिष्ट संस्कृति और जीवन पद्धति के द्वारा कोरोना महामारी से विजय पाता भारत शीर्षकों के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भावी योजनाओं को सामने रखा है। नागपुर अधिवेशन में पास हुए प्रस्तावों को लेकर यहां प्रवासी भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में एबीवीपी की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री निधि त्रिपाठी ने जानकारी दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन का नागपुर में आयोजित 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन विभिन्न कारणों से अभूतपूर्व रहा है। 2907 स्थानों पर एक लाख से अधिक गांव, कस्बों और महानगरों के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअल अधिवेशन में सहभागिता की।

राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा, नागपुर अधिवेशन में पारित चार प्रस्तावों को छात्रों और शिक्षक समुदाय से व्यापक संवाद के बाद अंतिम रूप दिया गया है, ये प्रस्ताव 21वीं सदी के तीसरे दशक की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है जिनके माध्यम से विविध क्षेत्रों में सुधार की व्यापक संभावनाओं पर कार्य करते हुए देश को बेहतर करने का संकल्प दिखाई पड़ता है। हम इन प्रस्तावों के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेंगे।

इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी, दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव और प्रदेश मीडिया प्रमुख आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।

–आईएएनएस

एनएनएम/आरएचए

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022