एससीओ शिखर सम्मलेन में पाकिस्तान को निशाना न बनाएं : चीन

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)| चीन ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों को पनाह मिलने का मुद्दा उठाए जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद मालदीव की अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान, मोदी ने शनिवार को परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा था कि आतंकवाद को देश द्वारा बढ़ावा दिया जाना दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा है।

इस सप्ताह के शिखर सम्मेलन में मोदी द्वारा बहुपक्षीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की रणनीति के हिस्से के रूप में मुद्दा उठाए जाने की संभावना है लेकिन चीन ने स्पष्ट किया कि उसके सहयोगी पाकिस्तान को इस कार्यक्रम में निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

चीन के उप विदेश मंत्री झांग हानहुई ने कहा, “हर शिखर सम्मेलन में, शंघाई सहयोग संगठन के संस्थागत ढांचे पर चर्चा की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से आतंकवाद से निपटने को लेकर आर्थिक सहयोग और सुरक्षा सहयोग शामिल होगा।”

झांग से जब पूछा गया कि क्या सम्मलेन में बहुपक्षवाद चर्चा का आधार होगा तो जवाब में उन्होंने कहा, “सुरक्षा और विकास एससीओ के लिए ध्यान केंद्रित करने के दो प्रमुख मुद्दे हैं। एससीओ की स्थापना किसी भी निश्चित देश को निशाना बनाने के लिए नहीं है, लेकिन इस स्तर का शिखर सम्मेलन निश्चित रूप से प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संबंध और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान देगा।”

झांग किर्गिस्तान के बिश्केक में 19वें एससीओ शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भाग लेने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने यह टिप्पणी की।

मोदी शिखर सम्मेलन से इतर शी से मुलाकात करेंगे, जहां वह पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी आतंकवादियों को वित्तीय मदद करने का हवाला देकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से नहीं मिलेंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022