ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जर्मन का निधन, क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर

Follow न्यूज्ड On  

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Captain of Australian Cricket Team) बैरी जर्मन (Barry Jarman) का 84 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। 23 साल की उम्र में 1959 में भारत के खिलाफ कानपुर में डेब्यू करने वाले बैरी विकेटकीपर (Wicket-Keeper) बल्लेबाज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 1969 तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बैरी के निधन पर शोक जताते हुए एक बयान जारी कर कहा, ‘हम बैरी जर्मन (Barry Jarman) के निधन से काफी दुखी हैं। बैरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 33वें कप्तान थे, उनकी उम्र 84 साल थी। हमारी उनकी पत्नी गायनर और बच्चे क्रिस्टन, गेविन. जेसन और एरिन के साथ साहनुभूति है।’

1968 के एशेज दौरे पर नियमित कप्तान बिल लॉरी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एक मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था और आस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की थी। क्रिकेट ड़ॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के 33वें कप्तान बैरी अपने देश के उन पांच विकेटकीपरों में से रहे हैं जिन्होंने अपने देश की कप्तानी की है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बैरी 1990 में एक बार फिर चर्चा में आए थे जब आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तटस्थ मैच रेफरियों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने 1995 से 2001 तक 25 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में रैफरी की भूमिका अदा की। इसमें 1998 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है जो खराब पिच के कारण एक घंटे में ही रद्द कर दिया गया था।

बैरी जर्मन (Barry Jarman) ने साल 1955 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1959 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ कानपुर में खेले गए मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था। बैरी जर्मन ने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 1969 में एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

This post was last modified on July 18, 2020 3:52 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022