‘दिल बेचारा’ से लेकर ‘शकुंतला देवी’ तक, 24 -31 जुलाई के बीच ये 5 फिल्में होने जा रही हैं रिलीज

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। आने वाले एक हफ्ते में सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है’ रिलीज होने जा रही है। 24 से 31 जुलाई तक दर्शकों को बॉलीवुड की  5 फिल्में देखने को मिलने वाली है। आइये जानते हैं कौन-कौन सी है ये फ़िल्में…

S No. फिल्म रिलीज डेट प्लेटफॉर्म
1. दिल बेचारा 24 जुलाई डिज्नी प्लस हॉटस्टार
2. यारा 30 जुलाई जी 5
3. शकुंतला देवी 31 जुलाई अमेजन प्राइम
4. रात अकेली है 31 जुलाई नेटफ्लिक्स
5. लूटकेस 31 जुलाई डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दिल बेचारा

रिलीज डेट- 24 जुलाई
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डायरेक्टर- मुकेश छाबड़ा
स्टार कास्ट- सुशांत सिंह राजपूत (मैनी), संजना सांघी (किजी बासू), सैफ अली खान (आफताब खान), साहिल वैद्य, जावेद जाफरी, मिलिंद गुनाजी, स्वास्तिका मुखर्जी।
कहानी- फिल्म में दो टीन-एजर मैनी और किजी की लवस्टोरी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी में हुई घटनाओं के बावजूद जिंदगी को जीने की चाह रखते हैं। एक दूसरे का साथ मिलने से दोनों को फिर एक बार जीने की नई वजह मिल जाती है।

रात अकेली है

रिलीज डेट- 31 जुलाई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
डायरेक्टर- हनी त्रेहान
स्टार कास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (इंस्पेक्टर जटिल यादव), राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशू धूलिया, शिवानी रघुवंशी।
कहानी- फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभा रहे हैं। अचानक ही उन्हें एक पॉलीटीशियन के मर्डर केस की जाँच की जिम्मेदारी मिलता है, जिसमें उसके परिवार से लेकर सभी हाई प्रोफाइल के लोग शामिल हैं। इंसपेक्टर मर्डर मिस्ट्री को कैसे सुलझाएंगे फिल्म इस कहानी पर आधारित है।

शकुंतला देवी

रिलीज डेट- 31 जुलाई
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
डायरेक्टर- अनु मेनन
स्टार कास्ट- विद्या बालन (विद्या बालन), सान्या मल्होत्रा (अनुपमा बनर्जी), जीशू सेनगुप्ता (परितोष बनर्जी, शकुंतला देवी के पति), अमित साध (अजय कुमार)।
कहानी- फिल्म की कहानी ह्यूमन कम्प्यूटर कही जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर आधारित है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने से लेकर उनकी बेटी से अनबन की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है।

यारा

रिलीज डेट- 30 जुलाई
प्लेटफॉर्म- जी 5
डायरेक्टर- तिग्मांशू धूलिया
स्टार कास्ट- विद्युत जामवाल (फगुन), श्रुति हासन (सुकन्या), अमित साध (मितवा), विजय वर्मा (रिजवान), कैनी बासुमतारी (बहादुर), संजय मिश्रा (चमन)।
कहानी- ये फिल्म चार दोस्तों फगुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की कहानी है। चारो भारत-नेपाल बॉर्डर पर अपने ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ए गैंग स्टोरी की रीमेक है।

लूटकेस

रिलीज डेट- 31 जुलाई
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डायरेक्टर- राजेश कृष्णन
स्टार कास्ट- कुणाल खेमू (नंदन कुमार), रसिका दुग्गल (लता, नंदन की पत्नी), विजय राज (बाला ठाकुर), गजराज राव (एमएलए पाटिल), रणबीर शोरे (इंसपेक्टर कोटले)।
कहानी- फिल्म की कहानी एक निम्न-मध्यमवर्गीय आदमी नंदन पर आधारित है जिसकी जिंदगी में सुख और शांति नहीं है। अचानक एक दिन पैसों से भरा सूटकेस उसके हाथ लग जाता है जिससे पहले तो वो घबरा जाता है मगर बाद में वो बड़े सपने देखने लगता है। दूसरी तरफ बाला ठाकुर जिसका बैग गुम हुआ है वो गुंडों के जरिए बैग की खोज में है। वहीं एमएलए भी गैरकानूनी ढंग से इंस्पेक्टर से बैग ढूंढने को कहता है।


भारतीय दर्शकों के लिए Netflix पर जल्द रिलीज होंगी 17 नई वेब सीरीज और फिल्में, दिखेंगे बड़े-बड़े स्टार

सुशांत की ‘दिल बेचारा’ समेत 7 बड़ी फिल्में Disney Plus Hot Star पर रिलीज को तैयार

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022