गोवा : मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विश्वास मत जीता (राउंडअप)

Follow न्यूज्ड On  

 पणजी, 20 मार्च (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दिवंगत मनोहर पर्रिकर की ‘सकारात्मकता’ को आगे बढ़ाएंगे।

 गोवा की 36 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली गठबंधन सरकार के पक्ष में 20 मत पड़े, वहीं 15 ने विरोध में मतदान किया।

मतदान के बाद विपक्षी विधायकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर पक्षपात करने और ‘विधायकों की खरीद-फरोख्त’ सुगम बनाने का आरोप लगाया। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि कांग्रेस सावंत सरकार को गिराने का प्रयास नहीं करेगी और वह इंतजार करेगी कि सत्ताधारी गठबंधन ‘सामूहिक लालच में गिर जाएगी।’

प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने वाले 20 विधायकों में भाजपा के 11, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के 14 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक यानी कुल 15 विधायकों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।

36 सीटों वाली विधानसभा में विश्वास मत जीतने के लिए 19 मतों की जरूरत होती है। विश्वास मत साबित करने की प्रक्रिया विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष और भाजपा विधायक माइकल लोबो की निगरानी में हुई।

विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि उनकी सरकार उनके पूर्ववर्ती मनोहर पर्रिकर की ‘सकारात्मक सोच’ को आगे ले जाएगी।

सावंत ने कहा, “निधन से पहले मनोहर पर्रिकर ने सकारात्मक होने का संदेश दिया। हम अगर इस संदेश के साथ आगे बढ़ते हैं तो हम गोवा को अच्छा भविष्य दे सकते हैं।”

सावंत (45) ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का दर्शन अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित है, जो समाज के निचले स्तर पर मौजूद लोगों को मुख्यधारा में शामिल करना चाहता है।

सावंत ने कहा, “और इसके लिए काम करने की जिम्मेदारी सिर्फ मुख्यमंत्री या विधायकों की नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक सदस्य की है। इसके लिए मुझे प्रत्येक गोवावासी की मदद चाहिए।”

सावंत को मंगलवार को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया था। उन्होंने कहा कि विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव पर सावंत ने कहा, “यह मेरे लिए चुनौती है और निश्चित रूप से हम इस चुनौती को जीतेंगे। हम दोनों लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें जीतेंगे।”

भाजपा विधायक पांडुरंग मडकइकर जून 2018 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे और विधानसभा पहुंचे। शारीरिक अक्षमता की वजह से वह कुर्सी पर बैठे रहे और अन्य विधायकों की तरह पक्ष या विपक्ष में हाथ ऊपर नहीं कर सके।

एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ सत्ता पक्ष की जगह विपक्ष में बैठे। उनका यह फैसला ऐस वक्त में आया है, जब उनकी बेटी वलांका लोकसभा चुनाव में दक्षिण गोवा सीट से टिकट के लिए प्रयास कर रही हैं।

विश्वास मत के बाद कावलेकर ने कहा कि गोवा के हाल के इतिहास में यह पहली बार है जब सत्ता पक्ष ने 20 मत के साथ विश्वास मत जीता है।

उन्होंने कहा कि अतीत में कभी भी विश्वास मत जीतने का आंकड़ा 21 से कम नहीं रहा। इससे पता चलता है कि यह सरकार कितनी ‘लोकप्रिय है’।

कावलेकर ने कहा, “उन्होंने अल्पमत को सरकार गठन के लिए बुलाया। भाजपा ने मध्यरात्रि का सर्कस किया और सौदे हुए तथा 20 का आंकड़ा जुटाया गया।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022