LIC Jeevan Shanti Annuity Plan: LIC के इस प्लान में एक किस्त देकर पाएं हर महीने 7 हजार रुपये की पेंशन, जानें क्या है पूरी स्कीम

Follow न्यूज्ड On  

LIC Jeevan Shanti Annuity Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे विश्वसनीय बीमा कंपनियों में से एक है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी पर लोगों का अटूट भरोसा है। भविष्य के लिहाज से लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निवेश एक बेहद ही सुरक्षित माना जाता है।

सरकार का हस्तक्षेप की वजह से एलआईसी में पैसा डूबने की गुंजाइश न के बराबर होती है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो कि अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखकर पेश की गई है। गरीब से लेकर अमीर तक एलआईसी से जुड़े हुए हैं। अगर हम आज थोड़ी सी बचत कर एलआईसी में निवेश करते हैं तो अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। 

एलआईसी के एक प्लान में एकमुश्त निवेश कर तुरंत पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है। वे लोग जो कि भविष्य में पेंशन प्लानिंग को लेकर सोच रहे हैं उनके लिए यह पॉलिसी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इसमें एकमुश्त रकम जमा करके आप रिटायमेंट के बाद पेंशन पा सकते हैं।

पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट से मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में भी 7 ऑप्शन मिलते हैं।

मान लीजिए जैसे कि आप एलआईसी की इस पॉलिसी में एकमुश्त 1527000 रुपये निवेश करते हैं तो और इमीडिएट विकल्प को चुनते हैं तो आपको हर महीने 7550 रुपये की पेंशन दी जाएगी। आइए इसे एक उदाहरण के जरिए आपको समझाते है, ताकि ये समझने में आसानी हो कि किस हिसाब से आपको पेंशन दी जाएगी।

Age: 37, Sum Assured: 1500000

Lump sum premium: 1527000

Pension:

Annual: 93450

Half Yearly: 45975

Quarterly: 22706

Monthly: 7550

अगर कोई 37 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी Immediate Annuity for life को चुनता है। इसके साथ ही वह 1500000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 1527000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 7550 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022