LIC Jeevan Shanti Annuity Plan: LIC के इस प्लान में एक किस्त देकर पाएं हर महीने 7 हजार रुपये की पेंशन, जानें क्या है पूरी स्कीम

  • Follow Newsd Hindi On  
Get 7 thousand rupees pension every month by giving an installment in this plan of LIC

LIC Jeevan Shanti Annuity Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे विश्वसनीय बीमा कंपनियों में से एक है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी पर लोगों का अटूट भरोसा है। भविष्य के लिहाज से लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निवेश एक बेहद ही सुरक्षित माना जाता है।

सरकार का हस्तक्षेप की वजह से एलआईसी में पैसा डूबने की गुंजाइश न के बराबर होती है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो कि अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखकर पेश की गई है। गरीब से लेकर अमीर तक एलआईसी से जुड़े हुए हैं। अगर हम आज थोड़ी सी बचत कर एलआईसी में निवेश करते हैं तो अपने भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। 


एलआईसी के एक प्लान में एकमुश्त निवेश कर तुरंत पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है। वे लोग जो कि भविष्य में पेंशन प्लानिंग को लेकर सोच रहे हैं उनके लिए यह पॉलिसी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इसमें एकमुश्त रकम जमा करके आप रिटायमेंट के बाद पेंशन पा सकते हैं।

पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट से मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में भी 7 ऑप्शन मिलते हैं।

मान लीजिए जैसे कि आप एलआईसी की इस पॉलिसी में एकमुश्त 1527000 रुपये निवेश करते हैं तो और इमीडिएट विकल्प को चुनते हैं तो आपको हर महीने 7550 रुपये की पेंशन दी जाएगी। आइए इसे एक उदाहरण के जरिए आपको समझाते है, ताकि ये समझने में आसानी हो कि किस हिसाब से आपको पेंशन दी जाएगी।


Age: 37, Sum Assured: 1500000

Lump sum premium: 1527000

Pension:

Annual: 93450

Half Yearly: 45975

Quarterly: 22706

Monthly: 7550

अगर कोई 37 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी Immediate Annuity for life को चुनता है। इसके साथ ही वह 1500000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 1527000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 7550 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)