बाबाधाम के फेमस पेड़े को मिलेगी नई पहचान, जल्द मिलेगा जीआई टैग

Follow न्यूज्ड On  

देश के 12 ज्योर्तिलिंग में से एक बाबाधाम झारखंड के देवघर में स्थित है। यहां के पेड़े काफी मशहूर हैं। इस मशहूर पेड़े से जूड़ी एक अच्छी खबर आ रही है। बहुत जल्दी ही इस पेड़े को भौगोलिक संकेतक टैग (GI Tags) मिलने वाला है। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है।

इस मामले में देवधर के के डिप्टी कमिश्नर कमलेश्वर ने कहा है कि, “बाबाधाम पेड़ा की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए जिला प्रशासन ने जीआई टैग के लिए आवेदन करने का फैसला किया है। बाबाधाम का पेड़ा प्रसाद के तौर पर देश भर में प्रसिद्ध है और साल भर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले करोड़ों भक्तों इसे खरीदते हैं और रिश्तेदारों के लिए ले जाते हैं। पेड़ा के लिए जीआई टैग का महत्वाकांक्षी प्रस्ताव काफी पुराना है, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने प्रस्ताव को जल्द से जल्द जमीन पर लागू करने के लिए कदम उठा रही है।”

जल्द ही जिला प्रशासन चेन्नई स्थित जीआई रजिस्ट्री में बाबाधाम पेड़ा के जीआई टैग के लिए अप्लाई करने वाला है। बता दें कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इस पेड़े को प्रसाद के रूप में नहीं चढ़ाया जाता है, लेकिन वक्त के साथ यह मिठाई एक तरह की परंपरा बन गई है कि मंदिर और शहर में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु इस पेड़े को खरीद कर घर ले जाते हैं।

जीआई टैग के सिलसिले में जिला प्रशासन ने बुधवार को बाबाधाम पेड़ा ट्रेडर्स एसोसिएशन (BPTA) के साथ विकास भवन में बैठक की थी। इस बैठक में प्रशासन ने नियमित पेड़ा व्यापारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

देवघर के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहा है कि, “जीआई टैगिंग से पेड़ा व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी और उत्पाद को वैश्विक पहचान मिलेगी। कई पीढ़ियों से पेड़ा व्यापार में शामिल व्यापारियों की वित्तीय स्थिति को कई गुना बढ़ाया जाएगा।”

 

एक और अधिकारी ने कहा कि “जीआई टैग एक विशिष्ट चिन्ह है जिसका उपयोग उत्पाद पर किया जाता है। इसका उपयोग इसके अद्वितीय लक्षण वर्णन और ग्लोबल उत्पादन के आधार पर किया जा सकता है। किसी भी उत्पाद को जीआई टैगिंग मिलते ही वह उस भौगोलिक क्षेत्र से बाहर किसी की नकल करने पर भी जुर्माना लगा सकता है।”

क्या होता है GI Tags?

रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भारतीय संसद ने 1999 में ‘जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स’ लागू किया था। इसके अनुसार भारत के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने वाली मशहूर वस्तु का कानूनी अधिकार उस राज्य को दे दिया जाता है। जैसे बनारसी साड़ी, मैसूर सिल्क, कोल्हापुरी चप्पल, दार्जिलिंग चाय आदि।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022