हैकर का कमाल: 99 स्मार्टफोन से हैक कर लिया Google Map, खाली रास्ते पर दिखाया भारी जाम

Follow न्यूज्ड On  

टेक्नोलॉजी के खेल भी निराले हैं। अक्सर आप हैकिंग की खबरें सुनते हैं। हैकरों की एक पूरी जमात है जो अपने मकसद के लिए किसी कंपनी की साइट को हैक कर उसे ठप कर देते हैं। मगर जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हैकिंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। बर्लिन के आर्टिस्ट सिमॉन वेकर्ट ने 99 स्मार्टफोन्स से गूगल मैप को ही हैक कर लिया।

सिमॉन वेकर्ट नाम के इस व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स की मदद से गूगल मैप पर ट्रैफिक की स्थिति पूरी तरहे से बदलकर रख दिया, और कम ट्रैफिक वाले इलाके में भी भारी जाम दिखा दिया। मसलन जिस सड़क पर कुछ भी ट्रैफिक नहीं था वहां भी इस व्यक्ति ने रेड सिग्नल दिखा दिया। इसके लिए ना तो उसने कोई सॉफ्टवेयर यूज किया और ना ही ट्रैफिक या गूगल का कोई अकाउंट हैक किया।

इस तरह किया हैक

दरअसल सिमोन ने गगल मैप को हैक करने के लिए 99 स्मार्टफोन्स को एक कार्ट में रखा और उन सड़कों से गुजरने लगे जहां ट्रैफिक बिलकुल ही कम थी या ना के बराबर थी। सिमोन ने इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल मैप को ऑन किया और कार्ट को लेकर अलग-अलग रास्तों से गुजरने लगे। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि जिन रास्तों से सिमोन गुजरे वहां गूगल मैप पर ट्रैफिक की स्थिति बदलती नजर आ रही है और हरे से लाल होता जा रहा है।

कैसे काम करता है गूगल मैप

सिमोन ने यह सब करने के लिए गूगल की ही तकनीक का अलग तरीके से उपयोग किया। दरअसल, गूगल मैप किसी भी जगह की ट्रैफिक स्थिति दिखाने के लिए उस एरिया में मौजूद स्मार्टफोन्स की लोकेशन का यूज करता है। साथ ही यह उस जगह मौजूद अन्य स्मार्टफोन के डेटा का भी उपयोग करता है ताकि वहां के ट्रैफिक की स्थिति पता लग सके। जैसे ही सिमोन इन खाली रास्तों में 99 मोबाइल से भरी कार्ट लेकर गुजरने लगे तो गूगल ने इन सारे स्मार्टफोन की लोकेशन एक ही जगह पाई और मैप पर यह दिखाने लगा कि वहां इतने सारे लोग गुजर रहे हैं जिसका मतलब है कि वहां ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसका मतलब सिमोन ने इन 99 स्मार्टफोन्स की मदद से वर्चुअल ट्रैफिक जाम दिखाया जो कि वास्तव में था ही नहीं। आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो समझ आएगा कि कैसे सिमोन की छोटी सी ट्रिक ने बड़ी हैकिंग को अंजाम दिया।


This post was last modified on February 3, 2020 5:23 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022