पेमेंट ऐप के तौर पर एक अच्छा ऑप्शन है Google Pay, जानें इसके फायदे और फीचर्स के बारे में

Follow न्यूज्ड On  

आज के दौर में डिजिटल माध्यम से पेमेंट के विकल्प को खासा पसंद किया जाता है। अधिकतर लोग पेमेंट ऐप के ऑप्शन को चुनते है क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट की प्रक्रिया उन्हें आसान और सुविधाजनक लगती है। पेमेंट ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता के चलते बाजार में नए- नए ऐप आ रहे हैं।

गूगल इंडिया (Google India) ने भी 18 सितंबर 2017 को भारत में गूगल तेज (Google Tez) नामक पेमेंट ऐप लॉन्च किया था। इसके बाद हाल ही में अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया। Google का यह कदम पेमेंट मार्केट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए था। अब Google ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट प्री-अप्रूव्ड लोन (Instant Pre Approved Loan) की सुविधा देने के लिए प्राइवेट बैंकों के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

बता दें कि इस सुविधा के अंतर्गत Google Pay के उपयोगकर्ता जल्द ही HDFC बैंक, ICICI बैंक, Federal बैंक और Kotak Mahindra बैंक से लोन ले सकेंगे।

Google Pay के लॉन्च से अब तक ऐप की लोकप्रियता ग्राहकों के बीच काफी बढ़ी है। Razorpay, जो कि एक पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी है, के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेकशन (Online Transaction) के बाजार में 54% हिस्सा Google Pay का है। Google Pay ने पिछले दो सालों में भीम डिजिटल इंडिया (BHIM Digital India) को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Google Pay के फायदे

  • इस ऐप में आप दोस्तों को इनवाइट (Invite) कर कमाई कर सकते हैं। इनवाइट करने पर अगर आपका दोस्त Google Pay के जरिए पहली पेमेंट करता है, तो आपको 51 रुपये मिलते हैं।
  • Google Pay के ग्राहक रिवार्ड्स प्रोग्राम के द्वारा रिवार्ड्स भी कमा सकते हैं। इसके ऑफर्स में ग्राहकों को कई छूट मिलती हैं। इसमें हर एक ट्रांजेक्शन पर एक स्क्रैच कार्ड मिलता है।
  • इस ऐप के जरिए ग्राहक कैश मोड (Cash Mode) में भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स जैसे काम भी कर सकते हैं।

Google Pay के फीचर

  • डिजिटल पेमेंट के इस ऑप्शन में आसानी से अपने बिजली, गैस, पानी, डीटीएच, पोस्टपेड मोबाइल व अन्य चीजों का पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए ग्राहक को बस एक बार अपने बिलर का अकाउंट ऐड करना होता है।
  • Google Pay को बैंक अकाउंट से कनेक्ट करके ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि यह ऐप BHIM UPI को भी सपोर्ट करता है। साथ ही भारत में स्थित सभी बैंक के साथ काम करता है।
  • इस ऐप के कैश मोड के माध्यम से ग्राहक अपने आस-पास मौजूद लोगों को बिना अपनी डिटेल शेयर किए पैसे भेज सकते हैं।
  • Google Pay ग्राहकों को मल्टीपल लेयर ऑफ सिक्योरिटी उपलब्ध कराता है। दरअसल, अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए इसमें मल्टीपल लेयर बनाए गए हैं, जिससे अकाउंट को हैक ना किया जा सके। सभी ट्रांजैक्शन UPI PIN के जरिए सिक्योर रहते हैं और इसके अलावा यह ऐप Google PIN या फिंगरप्रिंट के जरिए सिक्योर रहता है।

This post was last modified on May 11, 2019 12:12 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022